नोएडा में पूर्व आईपीएस अधिकारी के घर पर इनकम टैक्स की सर्च

पूर्व IPS निजी तौर पर प्राइवेट लॉकर देने का काम कर रहे थे, उनके मकान के बेसमेंट में लॉकर बने हुए हैं

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

नोएडा में इनकम टैक्स विभाग ने शनिवार को पूर्व आईपीएस के घर सर्च अभियान चलाया. नोएडा के सेक्टर 50 में स्थित पूर्व IPS के घर पर सर्च की गई. घर के बेसमेंट में बने लॉकर में ब्लैक मनी मिलने की सूचना मिली है. इनकम टैक्स ऑफिसर सर्च कर रहे हैं. 

बताया जाता है कि पूर्व IPS के घर के बेसमेंट में बने लॉकर में नगदी मिलने की सूचना मिली थी. इस सूचना पर आयकर विभाग ने नोएडा और गाजियाबाद के दो ठिकानों पर छापेमारी की. यह एक सर्वे है
लॉकर में रखी नकदी का मिलान कागजों से कराया गया है.

पूर्व IPS निजी तौर पर प्राइवेट लॉकर देने का काम कर रहे थे. उनके मकान के बेसमेंट में लॉकर बने हुए हैं. इन्ही में से किसी एक लॉकर में अघोषित नकदी होने की जानकारी मिली थी. इसको लेकर सर्वे कराया जा रहा है. यह सर्वे 12 घंटे से ज्यादा से वक्त तक चला. 

दूसरी तरफ शनिवार को नोएडा में पुलिस ने तीन लोगों के पास से 23 लाख रुपये बरामद किए. गौतमबुद्ध नगर में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सतर्क नोएडा पुलिस ने जांच के दौरान परी चौक के पास से एक स्कॉर्पियो वाहन में सवार दो लोगों से अलग-अलग 2,94,000 रुपये और 88 हजार रुपये बरामद किए हैं. थाना बीट-दो और स्टेटिक टीम ने एक स्विफ्ट कार से भी 20 लाख रुपये बरामद किए.

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन को सकुशल एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस और स्टेटिक टीम लगातार जांच कर रही है. इसके तहत परी चौक के पास एक स्कॉर्पियो को जांच के लिए रोका गया. कार चला रहे प्रमोद चौहान के पास से 2,94,000 रुपये नकद बरामद हुए हैं. 

उन्होंने बताया कि उसी कार में सवार सौरव परमार निवासी मुरैना सिटी मध्य प्रदेश के पास से 88 हजार रुपये बरामद हुए हैं. उन्होंने बताया कि दोनों लोगों ने उनके पास से बरामद रकम के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. रकम समेत कार को जब्त किया गया है.  

Advertisement

मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना सेक्टर 39 पुलिस तथा उड़नदस्ता दल व आबकारी विभाग ने संयुक्त रूप से जांच के दौरान एक स्विफ्ट कार को रोका. उसके अंदर 20 लाख रुपये रखे थे. कार चला रहे सैयद कौसर ने उक्त रकम के बारे में कोई उचित जानकारी नहीं दी.
(इनपुट भाषा से भी)

Featured Video Of The Day
Gangsters In Indian Jail: सरकार जो काल कोठरी के दायरे में है | Kachehri With Shubhankar Mishra
Topics mentioned in this article