आयकर विभाग ने MP में पूर्व BJP विधायक के घर मारा छापा, नजारा देख रह गए दंग; मिले कई मगरमच्छ 

सागर जिले के व्यवसायी और भाजपा नेता हरवंश सिंह राठौड़ 2013 के विधानसभा चुनाव में विधायक चुने गए थे. उनके पिता हरनाम सिंह राठौड़ मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भोपाल:

आयकर विभाग ने मध्य प्रदेश में एक पूर्व विधायक के घर पर छापा मारा. इस दौरान पूर्व बीजेपी विधायक हरवंश सिंह राठौड़ के घर से सोना, करोड़ों नकद और बेनामी इंपोर्टेड कारों के अलावा ऐसी चीज मिली, जिसको देखकर आयकर विभाग की टीम हैरान रह गई. पूर्व विधायक के घर के अंदर तालाब था, जिसमें उन्होंने तीन मगरमच्छ भी पाल रखे थे.

करोड़ों की टैक्स चोरी के आरोप में आयकर विभाग रविवार से सागर में हरवंश सिंह राठौड़ और पूर्व पार्षद राजेश केशरवानी के घर पर छापेमारी मारा.

अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी में 155 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का खुलासा हुआ है. उन्होंने सोने-चांदी के आभूषणों के अलावा 3 करोड़ रुपये नकद भी जब्त किए हैं. आभूषण की कीमत भी करोड़ों में जाएगी.

सूत्रों ने बताया कि हरवंश सिंह राठौड़ के साथ बीड़ी का कारोबार करने वाले केशरवानी ने अकेले 140 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी की. छापेमारी के दौरान इससे संबंधित दस्तावेज पाए गए हैं. वो निर्माण व्यवसाय में भी था.

वहीं हरवंश सिंह राठौड़ के घर के एक छोटे से तालाब में तीन मगरमच्छ भी पाए गए, इसके बाद आयकर विभाग ने वन विभाग को इसकी सूचना दी.

केशरवानी के घर पर, अधिकारियों को कई बेनामी इंपोर्टेड कारें भी मिलीं, जो केशरवानी परिवार के किसी भी सदस्य के तहत पंजीकृत नहीं थीं. आयकर विभाग ने परिवहन विभाग से कारों के संबंध में जानकारी मांगी है और जांच कर रही है कि उन्हें ये कारें कैसे मिलीं.

Advertisement

सागर जिले के व्यवसायी और भाजपा नेता हरवंश सिंह राठौड़ 2013 के विधानसभा चुनाव में विधायक चुने गए थे और जिला प्रमुख पद के प्रबल दावेदार भी थे. उनके पिता हरनाम सिंह राठौड़ मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री थे.

Featured Video Of The Day
Delhi Elections 2025: दिल्ली के चुनाव में असल मुद्दों से कटकर Poster वाली Politics के पीछे क्या है?