दिल्ली में RSS के नए कार्यालय ‘केशव कुंज’ की खासियतें जानिए, जिसका मोहन भागवत ने किया उद्घाटन

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के नए कार्यालय 'केशव कुंज' का उद्घाटन बुधवार को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के नए कार्यालय 'केशव कुंज' का उद्घाटन बुधवार को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने किया. इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी उपस्थित थे. उद्घाटन समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद रहे.

आरएसएस के नए कार्यालय में क्या है खास? 

नए आरएसएस कार्यालय में आधुनिक सुविधाओं के साथ पारंपरिक भारतीय वास्तुकला का संयोजन किया गया है. यह भवन करीब 5 लाख वर्ग फुट क्षेत्र में फैला हुआ है और इसमें टॉवर, ऑडिटोरियम, लाइब्रेरी, अस्पताल और एक हनुमान मंदिर भी शामिल हैं. इस भव्य इमारत का निर्माण सार्वजनिक दान से हुआ है, जिसमें 75,000 से अधिक लोगों ने अपना योगदान दिया. निर्माण कार्य में लगभग आठ साल लगे और इसकी कुल लागत करीब 150 करोड़ रुपये आई है.

आरएसएस के इस नए कार्यालय को गुजरात के प्रसिद्ध वास्तुकार अनूप दवे ने डिजाइन किया है. इसमें हवादार संरचना और प्राकृतिक रोशनी की पूरी व्यवस्था की गई है. तीनों टॉवर का नाम ‘साधना', ‘प्रेरणा' और ‘अर्चना' रखा गया है. जैसे ही कोई संघ कार्यालय में प्रवेश करेगा, सबसे पहले ‘साधना' टॉवर आएगा, उसके बाद ‘प्रेरणा' और अंत में ‘अर्चना' टॉवर होगा.

Featured Video Of The Day
Bihar Student Murder: 10वीं की परीक्षा के दौरान छात्र की हत्या | Metro Nation @10