VIRAL VIDEO: पुलिसकर्मी ने शख्स को जड़ा थप्पड़, रो पड़ी 8 साल की बेटी, पीड़ित ने पूछा - 'मुझे क्यों मारा...?'

ऑनलाइन साझा किए गए वीडियो में राहगीरों को रोकते हुए पीड़ित की पहचान श्रीनिवास के रूप में हुई है जो पुलिस के साथ इस बात पर तर्क कर रहा है कि पुलिस को मारने का अधिकार किसने दिया. वीडियो में वह कथित तौर पर तेलुगू में यह कहते हुए सुना जा सकता है कि पुलिस रोक सकती है, फाइन कर सकती है लेकिन मार नहीं सकती.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
इस कथित हमले का कोई वीडियो उपलब्ध नहीं है.
हैदराबाद:

तेलंगाना (Telangana) के एक व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि रविवार को महबूबाबाद जिले में एक पुलिसकर्मी (Telangana Police) ने उसकी आठ साल की बेटी के सामने उसके साथ कथित तौर पर मारपीट की. उसके बाद दोनों के बीच हुई बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि सब-इंस्पेक्टर रैंक से ऊपर के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के साथ गरमागरम बहस में पीड़ित शख्स (अपनी आठ साल की बेटी को पकड़े हुए) दावा कर रहा है कि हेलमेट नहीं पहनने पर उसे थप्पड़ मारा गया और रोका गया.  हालांकि, इस कथित हमले का कोई वीडियो उपलब्ध नहीं है.

ऑनलाइन साझा किए गए वीडियो में राहगीरों को रोकते हुए पीड़ित की पहचान श्रीनिवास के रूप में हुई है जो पुलिस के साथ इस बात पर तर्क कर रहा है कि पुलिस को मारने का अधिकार किसने दिया. वीडियो में वह कथित तौर पर तेलुगू में यह कहते हुए सुना जा सकता है कि पुलिस रोक सकती है, फाइन कर सकती है लेकिन मार नहीं सकती.

श्रीनिवास की बात सुनकर राहगीर वहां जमा हो जाते हैं और उसका समर्थन करने लगते हैं. कुछ लोग पुलिस के साथ हो रही बहस का वीडियो बनाने लगते हैं. तभी पुलिस वाले भीड़ को वहां से हटा देते हैं.

कर्नाटक और तेलंगाना के कॉलेजों के 'पॉजिटिव' मामलों ने ओमिक्रॉन को लेकर चिंता बढ़ाई, 10 खास बातें

एक अन्य वीडियो में श्रीनिवास (लाल टी-शर्ट में) पुलिस अधिकारी के साथ बहस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. श्रीनिवास के इर्दगिर्द लोगों की एक छोटी सी भीड़ खड़ी है, जिसे कुछ अन्य पुलिसकर्मियों ने रोक रखा है.

Advertisement

श्रीनिवास और उनकी बेटी कथित तौर पर सब्जी खरीदने जा रहे थे, तभी एक पुलिस कांस्टेबल ने उन्हें हेलमेट नहीं पहनने पर रोका. सब-इंस्पेक्टर मुनिरुल्लाह ने बीच-बचाव किया और कथित तौर पर उनकी बेटी के सामने उन्हें थप्पड़ मार दिया. वीडियो में श्रीनिवास पूछते नजर आ रहे हैं, "तुम मुझ पर जुर्माना लगा सकते हो... चालान करो... लेकिन तुम मुझे क्यों मारोगे?" श्रीनिवास की आठ साल की बेटी यह देखकर डर जाती है और रोने लगती है.

Featured Video Of The Day
BREAKING NEWS: Bhopal लोकायुक्त की छापेमारी में 245 Kg Silver, 8 करोड़ Cash बरामद