उत्तराखंड : स्कूल में जाति के नाम पर रसोइया को हटाया, ऊंची जाति के छात्रों ने खाने से किया था इनकार

इस महीने की शुरुआत में ‘भोजनमाता' के रूप में नियुक्ति के एक दिन बाद छात्रों ने महिला की जाति के कारण उनके द्वारा बनाया गया खाना खाना बंद कर दिया और घर से अपना खाना खुद लाना शुरू कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
स्कूल के 66 छात्रों में से 40 ने दलित समुदाय की महिला द्वारा तैयार खाना खाने से मना कर दिया था.
देहरादून:

उत्तराखंड के चंपावत जिले के एक सरकारी माध्यमिक विद्यालय में भोजन परोसने वाली दलित समुदाय की महिला को उसकी नौकरी से हटा दिया गया क्योंकि ऊंची जाति के छात्रों ने उसके द्वारा पकाया हुआ खाना खाने से इनकार कर दिया था. यह घटना चंपावत जिले के सुखीढांग के एक स्कूल की है. इस महीने की शुरुआत में ‘भोजनमाता' के रूप में नियुक्ति के एक दिन बाद छात्रों ने महिला की जाति के कारण उनके द्वारा बनाया गया खाना खाना बंद कर दिया और घर से अपना खाना खुद लाना शुरू कर दिया. बताया जाता है कि स्कूल के 66 छात्रों में से 40 ने दलित समुदाय की महिला द्वारा तैयार खाना खाने से मना कर दिया था.

बिहार : दबंग ने दलित युवकों से लगवाई उठक-बैठक, थूक भी चटवाया

छात्रों के अभिभावकों ने भी ‘भोजनमाता' के रूप में दलित समुदाय की महिला की नियुक्ति पर आपत्ति जताई थी क्योंकि उच्च जाति की एक महिला ने भी नौकरी के लिए साक्षात्कार दिया था. चंपावत के मुख्य शिक्षा अधिकारी आर सी पुरोहित ने कहा कि महिला की नियुक्ति रद्द कर दी गई क्योंकि यह पाया गया कि नियुक्ति में मानदंडों का पालन नहीं किया गया था.

राजस्थान के मावली में दुल्हे को दलित कहकर घोड़ी से उतारने के मामले में छह आरोपी गिरफ्तार

पुरोहित ने कहा, ‘‘उच्च अधिकारियों ने महिला की नियुक्ति को मंजूरी नहीं दी थी. फिर भी उन्हें काम दिया गया.'' उन्होंने कहा कि महिला के स्थान पर किसी दूसरे रसोइये की अस्थायी व्यवस्था की गई है.

बिहार : दबंग ने दलित युवकों से लगवाई उठक-बैठक, आरोपी गिरफ्तार

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: बिहार में Nitish या Tejashwi सरकार? जनता ने क्या कुछ कहा? | Syed Suhail
Topics mentioned in this article