यूपी में सपा जिला पंचायत अध्यक्ष पद की प्रत्याशी के प्रस्तावक के घर चला बुलडोजर, प्रशासन पर लगे आरोप 

UP Zila Panchayat Adyaksh Election: अंकिता के पति मोनू दुबे ने तोड़फोड़ का वीडियो ट्वीट कर आरोप लगाया है कि प्रशासन का दबाव था कि अंकिता प्रस्तावक के तौर पर अपना नाम वापस ले लें. ऐसा न करने पर यह कार्रवाई की गई.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
UP Jila Panchaayat Adhyaksh Election में सपा ने धांधली का लगाया आरोप
लखनऊ:

यूपी के जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चुनाव में पुलिस और प्रशासन पर विपक्षी दलों के प्रत्याशियों के खिलाफ कार्रवाई के आरोप लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. समाजवादी पार्टी की ज़िला पंचायत अध्यक्ष पद की उम्मीदवार पूजा यादव के नाम का प्रस्ताव करने वाली अंकिता दुबे के घर पर प्रशासन ने सोमवार को जेसीबी से तोड़फोड़ की. अंकिता के पति मोनू दुबे ने तोड़फोड़ का वीडियो ट्वीट कर आरोप लगाया है कि प्रशासन का दबाव था कि अंकिता प्रस्तावक के तौर पर अपना नाम वापस ले लें. ऐसा न करने पर यह कार्रवाई की गई.

मायावती का बड़ा ऐलान- 'नहीं लड़ेंगे जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव' बोलीं- सपा की गलती दोहरा रही BJP

अंकिता के ससुर राजाराम दुबे ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने उनके घर के बाहर 70 साल से बनी गौशाला तोड़ दी. सड़क खोद दी और एक शौचालय गिरा दिया. राजाराम दुबे का कहना है कि जब उनकी बहू अंकिता चुनाव जीती तो प्रशासन और बीजेपी के लीगों ने उन्हें रुपयों का लालच देकर समर्थन देने कहा. जब वे लोग तैयार नहीं हुए तो उनके घर पर बिना किसी सूचना के बुलडोज़र लेकर तोड़फोड़ की गई. इस तोड़फोड़ की चपेट में एक विधवा नजमुन की झोपड़ी भी आ गयी जिसे गिरा दिया गया और उसकी पानी की लाइन उखाड़ कर उसका नल भी तोड़ दिया गया.

मायावती ने हथियार डाल दिए, हमारी पार्टी के किसी सदस्य को उठाकर दिखाए सरकार : चंद्रशेखर

इससे पहले बनारस (Varanasi) में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रत्याशी का जिला पंचायत में पर्चा रद्द कर दिया गया था. सपा ने जिलाधिकारी पर आरोप लगाया था कि वो योगी सरकार के इशारे पर काम कर रहे हैं. रात में 11:30 बजे पर्चा रद्द करने की बात जाहिर की गई. दरअसल,बनारस ज़िला पंचायत अध्यक्ष पद पर दो प्रत्याशियों चंदा यादव और पूनम मौर्या ने 2-2 नामांकन पत्र दाखिल किए थे. इनकी स्क्रूटनी  हुई.

Advertisement

दोनों पक्षों ने एक दूसरे के नोटरी अधिवक्ताओं की वैधता को लेकर लिखित आपत्ति दाखिल की. स्क्रूटनी के के बाद पूनम मौर्या का एक नामांकन पत्र नामंजूर हुआ और एक मंजूर. जबकि चंदा यादव के दोनों नामांकन निरस्त हो गए. इस तरह पूनम मौर्या की जीत का रास्ता साफ हो गया.

Advertisement

गौरतलब है कि यूपी में बीजेपी के 16 जिला पंचायत अध्यक्ष पद प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. विपक्षी दलों खासकर सपा का कहना है कि प्रशासन ने उनके कई प्रत्याशियों औऱ सदस्यों को अपहृत कर बंधक बना लिया. कई प्रत्याशियों को नामांकन पत्र तक दाखिल नहीं करने दिया गया. इसी आरोप-प्रत्यारोप के बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पार्टी के 11 जिलाध्यक्षों को बर्खास्त कर दिया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: BJP उम्मीदवारों की लिस्ट पर बड़ा अपडेट