भाजपा राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में PM मोदी ने UP और MP का उदाहरण देकर यह काम सौंपा

प्रधानमंत्री ने नए व युवा मतदाताओं को साधने के लिए एक ऐसा अभियान आरंभ करने का भी सुझाव दिया, जिससे उन्हें पूर्ववर्ती संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार और वर्तमान राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के कामकाज का फर्क पता चल सके.

विज्ञापन
Read Time: 12 mins
प्रधानमंत्री मोदी बैठक में भाग लेने के लिए पार्टी मुख्यालय पहुंचे तो जेपी नड्डा ने उनका स्वागत किया.
नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने संसद का शीतकालीन सत्र समाप्त होने के बाद शुक्रवार को राष्ट्रीय पदाधिकारियों की दो दिवसीय बैठक की शुरुआत की और पहले ही दिन आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों एवं लगातार तीसरी जीत दर्ज करने के लिए आवश्यक भावी कार्यक्रमों की रुपरेखा तय करने के लिए मंथन किया. तकरीबन साढ़े चार घंटे तक चली इस मैराथन बैठक के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी पूरे समय मौजूद रहे. इस बैठक की शुरुआत उस दिन हुई जब जंतर-मंतर पर विपक्षी गठबंधन 'इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस' यानी 'इंडिया' का विरोध प्रदर्शन हुआ, केंद्र सरकार पर तीखे हमले किए गए और देश में लोकतंत्र को खत्म किए जाने का आरोप लगाते हुए इसे बचाने के पक्ष में आवाज बुलंद की गई.

मोदी की गारंटी
भाजपा की बैठक को लेकर पार्टी की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया लेकिन सूत्रों ने बताया कि यह बैठक संगठनात्मक ढांचे को आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सक्रिय करने और 'मोदी की गारंटी' को जनता के बीच अधिक से अधिक पहुंचाने पर केंद्रित रही. यह बैठक राजधानी स्थित पार्टी के केंद्रीय कार्यालय (विस्तार) में शुरू हुई. इस बैठक की अध्यक्षता जे पी नड्डा ने की.

वोट 10 प्रतिशत बढ़ाने का प्लान
बैठक में मौजूद एक सूत्र ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा के वोट 10 प्रतिशत और बढ़ाने के लिए बूथ स्तर पर बेहद सक्रियता से काम करने के संबंध में एक विषय रखा. बूथ प्रबंधन को चुनौती के रूप में लेने का सुझाव देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इसके लिए मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश का बूथ प्रबंधन उदाहरण हैं. सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाएं यदि गरीबों, युवाओं, किसानों और महिलाओं तक सही से पहुंच जाएं तो इस लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है.

जाति जनगणना की काट
जाति आधारित जनगणना के विषय को तूल देने की विपक्षी दलों की कोशिशों की काट के लिए हाल के दिनों में प्रधानमंत्री ने कहा कि उनके लिए गरीब, युवा, किसान और महिलाएं ही चार जातियां हैं और अगर इनका कल्याण हो जाए तो 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र होने से कोई नहीं रोक सकता. सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने पदाधिकारियों को 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' पर जोर देने की सलाह दी.उनके मुताबिक, प्रधानमंत्री ने नए व युवा मतदाताओं को साधने के लिए एक ऐसा अभियान आरंभ करने का भी सुझाव दिया, जिससे उन्हें पूर्ववर्ती संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार और वर्तमान राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के कामकाज का फर्क पता चल सके. प्रधानमंत्री ने भाजपा की संगठन शक्ति का हवाला देते हुए पार्टी नेताओं से पूरी तैयारियों के साथ जनता के बीच जाने का आह्वान भी किया.

विकसित भारत यात्रा पर जोर
सूत्रों के मुताबिक, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल ने विकसित भारत संकल्प यात्रा को जनता से मिल रही प्रतिक्रिया की जानकारी प्रदेश अध्यक्षों और राज्यों प्रभारियों द्वारा केंद्रीय नेतृत्व के साथ साझा किए जाने का सुझाव दिया. इससे पहले जब प्रधानमंत्री मोदी बैठक में भाग लेने के लिए पार्टी मुख्यालय पहुंचे तो नड्डा ने उनका स्वागत किया.संसद का शीतकालीन सत्र निर्धारित अवधि से एक दिन पहले समाप्त होने के अगले ही दिन नड्डा की अध्यक्षता में यह बैठक आरंभ हुई. सूत्रों ने बताया कि बैठक में पार्टी के विभिन्न ‘मोर्चों' और राज्य इकाइयों ने अपनी मौजूदा संगठनात्मक गतिविधियों का ब्योरा साझा किया. भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा, राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ और विनोद तावड़े ने बैठक स्थल पर नड्डा का स्वागत किया.

नड्डा ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'आज नयी दिल्ली स्थित भाजपा केन्द्रीय कार्यालय विस्तार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गरिमामयी उपस्थिति में दो दिवसीय 'राष्ट्रीय पदाधिकारी बैठक' की शुरूआत हुई.' उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में देश के प्रमुख स्तंभ युवा, किसान, महिला व गरीब को सशक्त कर भारतीय जनता पार्टी 'विकसित भारत निर्माण' के पथ पर अग्रसर है.'
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
BMC Election Results 2026: बंपर जीत के बाद Amruta Fadnavis ने NDTV से क्या कहा? | Devendra Fadnavis
Topics mentioned in this article