घोटालों की जांच के मामलों को लेकर ममता बनर्जी ने कहा, बंद करें मीडिया ट्रायल

पश्चिम बंगाल में दो वरिष्ठ तृणमूल नेताओं की गिरफ्तारी के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, मीडिया ट्रायल बंद करें, न्यायपालिका को सच का पता लगाने दें

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
ममता बनर्जी ने कहा- न्यायपालिका को सच्चाई का पता लगाकर उसे अपना फैसला सुनाने दीजिए.
कोलकाता:

स्कूलों में भर्ती घोटले और मवेशियों की तस्करी की अदालत की निगरानी में केंद्रीय जांच एजेंसियों द्वारा की जा रही पड़ताल एवं दो वरिष्ठ तृणमूल नेताओं की गिरफ्तारी के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने बृहस्पतिवार को कहा कि ‘मीडिया ट्रायल' नहीं होना चाहिए तथा सच का पता लगाने का जिम्मा न्यायपालिका पर छोड़ दिया जाना चाहिए. पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी और तृणमूल के वीरभूम जिला अध्यक्ष अनुव्रत मंडल की गिरफ्तारी के बाद रोज मीडिया में आ रही खबरों की ओर इशारा करते हुए पार्टी सुप्रीमो ने प्रेस से ''उनकी पार्टी को बदनाम करने के बजाय सच्ची खबरें पेश करने'' की अपील की.

नए सचिवालय भवन के आठ तल कलकत्ता हाईकोर्ट को सौंपते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ कभी-कभी ऐसी खबरें गुमराह करती हैं और बदनामी करती हैं जबकि वे सच नहीं होती हैं. न्यायपालिका को सबूतों पर गौर करने दीजिए तथा सच्चाई का पता लगाकर उसे अपना फैसला सुनाने दीजिए.''

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन, कृपया मीडिया ट्रायल नहीं, दोस्तो, हमें बदनाम करने की चेष्टा नहीं कीजिए. इसके बजाय असली खबर दीजिए.''उन्होंने कहा कि यदि ‘असली खबर' उनके विरूद्ध भी होगी तो उन्हें कोई हिचक नहीं होगी.

Advertisement

बनर्जी ने कहा, ‘‘इंसाफ कभी भी एकतरफा नहीं हो सकता है, यह निष्पक्ष हो. लोकतंत्र में न्यायपालिका और मीडिया दो महत्वपूर्ण स्तंभ हैं. यदि एक की विश्वसनीयता चली जाती हे तो दूसरे स्तंभ भी प्रभावित होते हैं.''

Advertisement

कलकत्ता उच्च न्यायालय में बहुत सारे मामले लंबित रहने का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने मुख्य न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव से यह सुनिश्चित करने की अपील की कि पिछले तीन-चार सालों से लंबित मामलों का निस्तारण हो जाए. उनका कहना था कि उच्च न्यायालय में अधिक महिला न्यायाधीश होनी चाहिए. उन्होंने उत्तर बंगाल के जलपाइगुड़ी में एक पीठ शुरू करने को लेकर उच्च न्यायालय को धन्यवाद दिया.

Advertisement

मुख्यमंत्री ने कहा कि कलकत्ता उच्च न्यायालय जगह की कमी से जूझ रहा था तथा अब स्ट्रैंड रोड पर नजदीक के नए सचिवालय भवन में आठ तल मिल जाने से इसका समाधान होगा.

Advertisement

ममता बनर्जी ने दुर्गा पूजा समितियों के लिए दानराशि 10 हजार रुपये बढ़ायी

Featured Video Of The Day
Maharashtra Results: कौन होगा महाराष्ट्र का नया CM? क्या बोले BJP कार्यकर्त्ता? | NDTV India
Topics mentioned in this article