तेलंगाना में महिला को नग्न कर पीटा, फिर सिर मुंडवाया

पुरुष और महिला को बांधकर ले जाया गया. अब फिर वे दोनों लापता हैं और उनकी तलाश जारी है. वारंगल पुलिस आयुक्त ने एनडीटीवी को बताया कि घटना के सिलसिले में कम से कम 14 लोगों को हिरासत में लिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

तेलंगाना के हनमकोंडा जिले में एक महिला को चारपाई से बांध दिया गया, नंगा किया गया, पीटा गया, उसका सिर मुंडवाया गया. उसके गुप्तांगों से खून बह रहा था. व्यभिचार की आरोपी महिला के दया की भीख मांगने के बावजूद भी उसे प्रताड़ित किया जाता रहा.

जिले के एक गांव में पांच दिन पहले हुई घटना के वीडियो में महिला और उसके प्रेमी के लापता होने के बाद पकड़े जाने के बाद हुई यातनाओं को दिखाया गया है.

रवि की शादी 10 साल पहले हुई थी और उसके तीन बच्चे हैं. उसने अपनी एक विवाहित रिश्तेदार महिला के साथ विवाहेतर संबंध बना लिए. घटना से 10 दिन पहले वे लापता हो गए थे.

जब रवि की पत्नी ने अपने पति और महिला की अनुपस्थिति के बारे में बताया, तो उसके माता-पिता ने उनकी तलाश शुरू कर दी. जब जोड़े को गांव वापस लाया गया, तो उन्हें प्रताड़ित किया गया.

सूत्रों के अनुसार, इसके बाद, पुरुष और महिला को बांधकर ले जाया गया. अब फिर वे दोनों लापता हैं और उनकी तलाश जारी है. वारंगल पुलिस आयुक्त ने एनडीटीवी को बताया कि घटना के सिलसिले में कम से कम 14 लोगों को हिरासत में लिया गया है.

Featured Video Of The Day
Bihar Murder Case: अंधविश्वास में पूरा परिवार खाक, देश को पीछे धकेलने वाली सोच की X Ray Report