श्रीनगर में आतंकियों ने पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्‍या की, 7 वर्षीय बेटी घायल

पुलिसकर्मी की पहचान सैफुल्‍लाह के रूप में हुई है और यह श्रीनगर के सौरा क्षेत्र का निवासी था. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
प्रतीकात्‍मक फोटो
नई दिल्‍ली:

श्रीनगर के सौरा क्षेत्र के अचार इलाके में आतंकियों के हमले एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई और उसकी सात साल की बेटी ज़ख्मी हो गई है. पहले आतंकी हमले में पुलिसकर्मी बुरी तरह से घायल हो गया था जबकि उसकी सात वर्षीय बेटी भी जख्मी हो गई है. डॉक्टर के मुताबिक, फिलहाल बेटी की हालत स्थिर है. दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान पुलिसकर्मी ने दम तोड़ दिया. पुलिसकर्मी की पहचान सैफुल्लाह कादरी निवासी मलिक साहिब सौरा अंचार के रूप में हुई है. 

पुलिस के मुताबिक मध्य कश्मीर के सौरा इलाके से यह पुलिसकर्मी अपनी बेटी के साथ बाजार से गुजर रहा था कि अचानक आतंकियों ने उस पर हमला कर दिया. इस हमले में पुलिस का जवान और उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई. इस हमले के बाद आतंकी वहां से भागने में कामयाब रहे. पुलिस और सुरक्षाबलों ने आतंकियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान छेड़ दिया है. आतंकी हमले के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली गई है. आसपास के सभी नाकों को अलर्ट कर दिया गया है. क्षेत्र में लगाए गए सीसीटीवी के जरिये भी जांच कर आतंकियों की पहचान करने का काम जारी है. सोमवार  को जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस ने कहा था कि उसने लश्‍कर-ए-तैयबा संगठन से जुड़े पांच आतंकियों को गिरफ्तार किया है जिसमें से तीन, बारामुला में पिछले माह एक सरपंच की हत्‍या में कथित तौर पर शामिल थे. 

- ये भी पढ़ें -

* "कराची में है दाऊद...", ED की पूछताछ में भांजे ने किया खुलासा, कहा - ईद-दीवाली पर परिवार से होती है बात
* केरल : रैली में नफरतभरे नारे लगाने वाले नाबालिग का वीडियो वायरल, केस दर्ज
* ग्रेटर नोएडा: IAS अफसरों की सांठगांठ से हड़पी थी 135 करोड़ की जमीन, गैंगस्टर यशपाल समेत 9 पर केस "

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Vs Pakistan: Air Force और Navy के मामले में कौन दमदार? देखें Comparison
Topics mentioned in this article