LG के खिलाफ विरोध में सभी AAP विधायक आज रात दिल्ली विधानसभा में ही रहेंगे

दिल्ली के एलजी (LG) के खिलाफ विरोध में आम आदमी पार्ट के सभी विधायक ( AAP) आज रात दिल्ली विधानसभा में ही रहेंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
AAP विधायक आज रात दिल्ली विधानसभा में ही रहेंगे
नई दिल्ली:

दिल्ली में सियासत गरमाई हुई है. बीजेपी और आम आदमी पार्टी के नेताओं में आरोप-प्रत्यारोपों का दौर जारी है. इस बीच, खबर है कि दिल्ली के एलजी (LG) के खिलाफ विरोध में आम आदमी पार्ट के सभी विधायक ( AAP) आज रात दिल्ली विधानसभा में ही रहेंगे. बता के हाल के दिनों में दिल्ली के उपराज्यपाल और आम आदमी पार्टी के नेताओं के बीच मतभेद उभरकर सामने आए हैं.

आप विधायक दुर्गेश पाठक ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना पर सोमवार को बड़ा आरोप लगाया. और उन्हें पद से हटाने की मांग की. उन्होंने एलजी पर 1400 करोड़ रुपये का घोटाले का आरोप लगाया है. विधायक का आरोप है कि जब वो (विनय कुमार सक्सेना) खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष थे, तब उन्होंने करोड़ों रुपये का घोटाला किया था. 

विधायक ने कहा, " नोटबंदी के दौरान ब्लैक मनी को व्हाइट किया गया. नोटबंदी के दौरान जब लोग भूखे थे, परेशान थे, तब हमारे उपराज्यपाल 1400 करोड़ रुपए का भ्रष्टाचार कर रहे थे. दो कैशियर संजीव कुमार और प्रदीप यादव का धन्यवाद जिन्होंने सारी बातें सामने रखीं." विधायक की मानें तो संजीव कुमार जो खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के हेड कैशियर थे उन्होंने यह बयान दिया, " मैंने 500 और 1000 रुपए का नोट भवन प्रबंधक के कहने पर स्वीकार किया. प्रबंधक ने कहा कि अगर बैंक नोट ले रहा है तो आप जमा करें. प्रबंधक ने कहा कि चेयरमैन का दबाव है. अगर नहीं किया तो चेयरमैन साहब नाराज हो जाएंगे. जो भी मैंने अनुचित काम किया वह प्रबंधक के कहने पर किया. मैं दुखी मन से बैंक में कैश जमा करा रहा था. मैं अपने ट्रांसफर से बहुत डर गया था." 

Advertisement

विधायक ने बताया कि प्रदीप यादव जो संजीव कुमार के छुट्टी पर जाने के बाद केशियर बने तो उन्होंने भी बताया कि हमको नोट बदलने के लिए बुलाया जाता था. उन्होंने बताया कि हमारी ब्रांच में 22 लाख रुपए का हेरफेर हुआ है. पूरे देश में खादी ग्राम उद्योग के 7000 ब्रांच हैं." आप विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा, " सीबीआई में मामला दर्ज हुआ लेकिन एलजी का नाम तक नहीं लिखा गया. ना सीबीआई ने रेड की, न एफआईआर में नाम लिखा. लीपापोती कर दी गई. ऐसे में हम मांग करते हैं कि सीबीआई की एफआईआर में विनय कुमार सक्सेना का नाम डाला जाए." 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
National Herald Case: क्या ED की चार्जशीट Gandhi परिवार के ख़िलाफ़ सियासी साज़िश है? | Muqabla
Topics mentioned in this article