भारत में कोरोना से ठीक हुए लोगों की तादाद 3 करोड़ पार, पिछले 24 घंटे में 37,154 नए COVID-19 केस

पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 37,154 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान, 724 लोगों की खतरनाक वायरस की वजह से जान गई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
देश में रिकवरी रेट 97 प्रतिशत से ऊपर
नई दिल्ली:

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में कमी के साथ ठीक होने वाली मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है. जिसके चलते देश में अब तक तीन करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना से ठीक हुए लोगों की तादाद 3 करोड़ के पार हो गई है. रिकवरी रेट 97.22 प्रतिशत पर चल रहा है. पिछले 24 घंटे के दौरान करीब 40,000 मरीज ठीक हुए हैं. 

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देश में संक्रमण के 37,154 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान, 724 लोगों की खतरनाक वायरस की वजह से जान गई. बीते 24 घंटे में 39,649 मरीज ठीक हुए हैं जबकि अब तक कुल 3,00,14,713 लोग वायरस को मात दे चुके हैं. वहीं, कुल 408764 लोगों की वायरस की वजह से जान गई है.

नए मामलों में कमी और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक होने से एक्टिव केस भी घटे हैं. देश में अब उपचार करा रहे मरीजों की संख्या 4,50,899 है, जो कुल मामलों का 1.46 प्रतिशत है. पॉजिटिविटी रेट यानी संक्रमण दर की बात की जाये तो साप्ताहिक आधार पर यह 2.32 प्रतिशत पर रही जबकि दैनिक संक्रमण दर 2.59 प्रतिशत पर है, जो लगातार 21वें दिन तीन प्रतिशत से नीचे रही.

देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक वैक्सीन की कुल 37.73 करोड़ खुराक लोगों को दी गई है. इसमें पहला और दूसरा दोनों डोज शामिल है. पिछले 24 घंटे में 12,35,287 डोज दी गईं. वहीं, अब तक 43.23 करोड़ कोरोना टेस्ट किए गए हैं. 

वीडियो: कृषि, स्वास्थ्य पर नई कैबिनेट की पहली बैठक; लिए गए कई अहम फैसले

Featured Video Of The Day
Nashik-Gujarat Highway पर भीषण सड़क हादसा, श्रद्धालुओं से भरी बस खाई में गिरी, 7 की मौत | BREAKING
Topics mentioned in this article