दिल्ली में मां ने ही रच डाली अपनी मासूम बच्ची के किडनैपिंग की साजिश, वजह हैरान करने वाली

कॉल मिलते ही पुलिस टीम हरकत में आ आई और मां का बयान दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के जरिए जांच शुरू कर दी. तभी पुलिस को जांच के दौरान जानकारी मिली कि मौरिस नगर में कपड़ों से लिपटी एक बच्ची मंदिर की सीढ़ियों पर लावारिस हालात में है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
दिल्ली में मां ने अपनी मासूम बच्ची के किडनैपिंग की साजिश रच डाली.
नई दिल्ली:

बुधवार शाम पांच बजकर दस मिनट पर एक महिला ने अपनी बच्ची की किडनैपिंग की जानकारी दिल्ली पुलिस को दी और बताया की झंडेवालान मंदिर के पास बाइक सवार बदमाश उसकी गोद से बच्ची छीनकर अपने साथ लेकर फरार हो गए हैं. इस कॉल से दिल्ली पुलिस डिपार्टमेंट में अफरा-तफरी मच गई.

मंदिर में मिली बच्ची
कॉल मिलते ही पुलिस टीम हरकत में आ आई और मां का बयान दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के जरिए जांच शुरू कर दी. तभी पुलिस को जांच के दौरान जानकारी मिली कि मौरिस नगर में कपड़ों से लिपटी एक बच्ची मंदिर की सीढ़ियों पर लावारिस हालात में है. पुलिस मौरिस नगर के उस मंदिर पर पहुंची और बच्ची को बरामद कर लिया. बरामद की गई बच्ची को जब परिवार ने देखा तो खुशी का ठिकाना नहीं था. बच्ची के पिता एक राजनीतिक दल के नेता हैं.

मोबाइल लोकेशन से शक हुआ
मासूम बच्ची के बरामद होने के बाद पुलिस बदमाशों को गिरफ्तार करने की मुहिम में लग गई, लेकिन जब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, मां की सीडीआर और उसकी मोबाइल लोकेशन निकाली तो शक मां पर ही होने लगा. मां की लोकेशन उस इलाके की आ रही थी, जहां से पुलिस ने बच्ची को बरामद किया था. इसके बाद मां से पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो सारा राज सामने आ गया.

यह थी वजह
बच्ची की मां ने बताया कि उसने ही अपनी बच्ची को मौरिस नगर के मंदिर पर छोड़ दिया था और झंडेवालान इलाके में पहुंचकर पुलिस को झूठी कॉल कर दी थी. उसने बताया की उसके पास पहले से 2 बेटियां हैं, जिसकी वजह से उसने अपनी 40 दिन की बच्ची को छोड़ दिया था.

यह भी पढ़ें-
तुर्की और सीरिया में भूकंप से 15,000 से अधिक लोगों की मौत, तुर्की के राष्ट्रपति ने माना-"बेशक, कमियां हैं"
नोएडा में रोडवेज की बस ने होंडा मोटर कंपनी के कर्मचारियों को कुचला, 4 की मौत, 3 घायल
"बहादुर लड़की": सीरियाई लड़की के भाई को बचाने के वायरल वीडियो पर डब्ल्यूएचओ प्रमुख

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: आचार संहिता उल्लंघन के मामले में Tej Pratap Yadav पर FIR दर्ज