दिल्ली हाईकोर्ट ने AAP विधायकों से दिल्ली LG के ख़िलाफ़ लिखे ट्वीट हटाने को कहा

दिल्ली हाईकोर्ट ने अंतरिम आदेश में AAP विधायकों को उपराज्यपाल के खिलाफ इस मामले में आइंदा कोई टिप्पणी प्रकाशित करने से भी रोका है, जबकि मुकदमे की सुनवाई चल रही है. LG ने दिल्ली हाईकोर्ट में AAP नेताओं को उन पर और उनके परिवार पर 'झूठे' आरोप लगाने से रोकने का आग्रह किया था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी से कथित रूप से अपमानजनक सोशल मीडिया पोस्टों को हटाने के लिए कहा गया है, जिनमें दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं. AAP ने आरोप लगाया था कि मौजूदा LG के खादी ग्रामोद्योग का मुखिया रहते हुए 1,400 करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार हुआ था. इस पर उपराज्यपाल ने आपत्ति जताते हुए कहा था कि यह आम आदमी पार्टी द्वारा गढ़ी गई झूठी कहानी है.

दिल्ली हाईकोर्ट ने अंतरिम आदेश में AAP विधायकों को उपराज्यपाल के खिलाफ इस मामले में आइंदा कोई टिप्पणी प्रकाशित करने से भी रोका है, जबकि मुकदमे की सुनवाई चल रही है. LG ने दिल्ली हाईकोर्ट में AAP नेताओं को उन पर और उनके परिवार पर 'झूठे' आरोप लगाने से रोकने का आग्रह किया था.

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: Shifa Ur Rehman की पत्नी Noorin Fatima जेल में बंद पति के लिए मांग रहीं वोट | AIMIM
Topics mentioned in this article