बिहार में 60 फीट लंबे पुल और ट्रेन इंजन के बाद पूरा तालाब हुआ 'चोरी'

भूमाफियाओं ने एक तालाब को रात के अंधेरे में चोरी छुपे मिट्टी भरकर उसे समतल कर दिया और अपना कब्जा जमाने के लिए वहां एक झोपड़ी भी बना दी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
कब्जा जमाने के लिए वहां एक झोपड़ी भी बना दी
दरभंगा:

बिहार के दरभंगा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां दरभंगा (Darbhanga) के विश्विद्यालय थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर चार स्थित नीम पोखर इलाके में भूमाफियाओं ने एक तालाब को रात के अंधेरे में चोरी छुपे मिट्टी भरकर उसे समतल कर दिया और अपना कब्जा जमाने के लिए वहां एक झोपड़ी भी बना दी.

कब्जा करने के लिए भर दी मिट्टी
मोहल्ले के लोगों ने इसकी सूचना दरभंगा सदर के एसडीपीओ अमित कुमार को दी. इसके बाद मौके पर पुलिस बल के साथ खुद एसडीपीओ पहुंचे, लेकिन तब तक भूमाफिया मौके से फरार हो गए. खुद एसडीपीओ अमित कुमार ने मोहल्ले के लोगों से पूछताछ की, जिसमें यह बात सामने आई कि यह तालाब सरकारी है और इसकी बंदोबस्ती भी होती रही है लेकिन दरभंगा में बढ़ते जमीन की कीमत को देखते भूमाफिया की नजर यहां पर गई.

मोहल्ले के लोगों ने बताया कि यह तालाब सरकारी है और इसकी बंदोबस्ती होती थी यहां मछली पालन से लेकर पानीफ़ल तक की खेती की जाती थी लेकिन अब भूमाफिया इस तालाब में मिट्टी भराई करने लगे. यह सब कैसे हुआ किसके आदेश से हुआ इसकी जानकारी नहीं है.

रात के अंधेरे में मिट्टी भरने का काम किया
ऐसा नहीं है कि यह काम एक दिन में हो गया...जैसे ही तालाब में मिट्टी भराई का काम अवैध रूप से भूमाफिया ने शुरू किया था, तब लोगों ने इसकी शिकायत भी की थी. मौके पर पुलिस बल के साथ अंचल के अधिकारी भी पहुंचे थे और मिट्टी भराई को रोक कुछ सामान को भी जब्त किया गया था, लेकिन समय के साथ सब मैनेज हो गया और महज एक सप्ताह के अंदर फिर भूमाफियाओं ने लगातार रात के अंधेरे में मिट्टी भर कर तालाब को समतल जमीन बना दिया.

ये भी पढ़ें- रेलवे बोर्ड अध्यक्षा से मिलकर अनुपम ने उठाया खाली पड़े पदों का मुद्दा, नए साल में नई भर्ती के आसार

ये भी पढ़ें-  अयोध्या दौरे पर 'उज्‍ज्‍वला योजना' की 10 करोड़वीं लाभार्थी के घर चाय पीने पहुंचे PM मोदी

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: AAP और BJP ने चिट्ठियों के जरिए एक-दूसरे पर बोला हमला | Data Centre
Topics mentioned in this article