छत्तीसगढ़ में पुजारी ने परिवार के चार लोगों को चाकू मारकर घायल किया

दुर्ग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहरी) संजय ध्रुव ने कहा कि मंगलवार को जिले के चरौदा में हुई घटना के बाद दीनू शर्मा (38) नामक पुजारी को गिरफ्तार कर लिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
पीड़ितों की चीख पुकार सुनने पर पड़ोसियों ने पुजारी को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.
दुर्ग:

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में धार्मिक कर्मकांड कर रहे एक पुजारी के तरीके पर सवाल उठाने पर पुजारी ने कथित तौर पर उस परिवार के चार सदस्यों पर चाकू से वार किया. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. दुर्ग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहरी) संजय ध्रुव ने कहा कि मंगलवार को जिले के चरौदा में हुई घटना के बाद दीनू शर्मा (38) नामक पुजारी को गिरफ्तार कर लिया गया.

छत्तीसगढ़ में 44 नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण किया

संजय ध्रुव ने कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, आरोपी पुजारी विष्णु साहू (44) के घर पर भगवान शिव की पूजा करने आया था. पुलिस ने कहा कि साहू के बेटे जितेश (18) का मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के चलते उसने पुजारी को पूजा पाठ के लिए बुलाया था.

अधिकारी ने कहा कि पूजा के बाद साहू ने शर्मा के पूजा करने के तरीके को लेकर कुछ आलोचना की जिससे पुजारी गुस्से में आ गया. ध्रुव ने कहा कि पुजारी साहू से घर से चला गया और शाम पांच बजे लौटा और उसने नशे की दवा मिला हुआ प्रसाद साहू, उसकी पत्नी निर्मला (38), बेटे और 19 वर्षीय बेटी को दिया. एएसपी ने कहा कि प्रसाद खाने के बाद चारों बेहोश हो गए जिसके बाद आरोपी ने उन पर धारदार हथियार से हमला किया.

छत्तीसगढ़: कोर्ट ने कालीचरण को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा, महात्मा गांधी पर की थी अमर्यादित टिप्पणी 

पीड़ितों की चीख पुकार सुनने पर पड़ोसियों ने पुजारी को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. अधिकारी ने कहा कि घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां साहू की हालत नाजुक बताई गई है. ध्रुव ने कहा कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

छत्तीसगढ़: धर्म संसद में महात्मा गांधी पर टिप्पणी करने वाले हिंदू धार्मिक नेता पर मामला दर्ज

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Gaza में जंग खत्म? Hamas की एक शर्त पर अटका Trump का Gaza Peace Plan | Israel-Hamas War Explained
Topics mentioned in this article