पहली बार CRPF में IG बनीं दो महिला अधिकारी, प्रेसिडेंट पुलिस मेडल से हैं सम्मानित

दोनों अधिकारी 1987 में सीआरपीएफ में शामिल हुई थीं. एनी अब्राहम को रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) का IG बनाया गया है, जबकि सीमा धुंडिया को बिहार सेक्टर का IG बनाया गया है. इसको लेकर CRPF ऑफिस ने आदेश जारी कर दिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
एनी और सीमा पहले बैच की हैं. दोनों का करियर चुनौती भरा रहा है.

नई दिल्ली. देश में सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) में दो महिला अधिकारियों को इंस्पेक्टर जनरल बनाया गया है. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में पहली महिला बटालियन बनने के बाद 35 वर्षों में पहली बार दो महिला अधिकारियों को महानिरीक्षक (आईजी) के पद पर पदोन्नत किया गया है. सीआरपीएफ में एक सेक्टर का आईजी होता है. दोनों अधिकारी 1987 में सीआरपीएफ में शामिल हुई थीं. एनी अब्राहम को रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) का IG बनाया गया है, जबकि सीमा धुंडिया को बिहार सेक्टर का IG बनाया गया है. इसको लेकर CRPF ऑफिस ने आदेश जारी कर दिए हैं.

अधिकारियों ने बताया कि सीआरपीएफ मुख्यालय की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, एनी अब्राहम को रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) का आईजी बनाया गया है, जबकि सीमा धुंडिया को बिहार सेक्टर का आईजी बनाया गया है. CRPF का हमेशा से ही महिलाओं को सशक्त बनाने का इतिहास रहा है. संयोग से एनी और सीमा पहले बैच की हैं. दोनों का करियर चुनौती भरा रहा है. दोनों ने ही अत्यधिक संवेदनशील क्षेत्रों में काम किया है.

CRPF के प्रवक्ता ने कहा कि एनी और सीमा को विशेष सेवा करने के लिए प्रेसिडेंट पुलिस मेडल से सम्मानित किया जा चुका है. सीमा धुंडिया ने देशभर में कई संवेदनशील क्षेत्रों में सेवा दे चुकी हैं. CRPF की दूसरी महिला बटालियन को बढ़ाने में काफी एक्टिव थीं. वह लाइबेरिया में यूनाइटेड नेशन मिशन में पहली बार महिला गठित पुलिस इकाई (FPU) की कमांडर भी रहीं. आरएएफ में डीआईजी के रूप में भी काम कर चुकी हैं.

एनी अब्राहम ने लाइबेरिया में यूनाइटेड नेशन मिशन में सभी महिला FPU की कमान के अलावा,फोर्स मुख्यालय में, डीआईजी इंटेलिजेंस के रूप में, कश्मीर ऑपरेशन सेक्टर में ऑपरेशन की टीम में काम किया है. उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग के बाद मेरी पोस्टिंग अयोध्या में हुई थी. तब से ही जीवन काफी चुनौती भरा रहा है, लेकिन हमने बहुत कुछ सीखा है.

एनी अब्राहम कहती हैं, "मैंने मिजोरम में एक पूर्ण पुरुष बटालियन का नेतृत्व किया. 2008 में भूमि विवाद होने पर केंद्रीय बटालियन को वहां से जम्मू स्थानांतरित करना पड़ा. झुंड को एक साथ रखना एक चुनौतीपूर्ण कार्य है." उन्होंने कहा, 'नई भूमिका सुनिश्चित करेगी कि आरएएफ अधिक से अधिक ऊंचाइयों को प्राप्त करे.'

सीआरपीएफ 1986 में महिलाओं को युद्ध में शामिल करने वाला पहला केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) था. वर्तमान में इसकी छह ऐसी बटालियन हैं; जिनमें महिला कांस्टेबल 6,000 से अधिक पदों पर भर्ती हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें:-

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और भारत तिब्बत सीमा पुलिस को मिले नए महानिदेशक

कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में एक पुलिसकर्मी की मौत, CRPF का एक जवान घायल

जम्मू कश्मीर : श्रीनगर के CRPF कैंप के बाद अब कुलगाम जिले में पुलिस कैंप पर आतंकी हमला

Featured Video Of The Day
UP Police Recruitment: यूपी पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा में कासमपुर खोला के 26 अभ्यर्थी चुने गए
Topics mentioned in this article