महाराष्ट्र के कई इलाकों में भारत बंद का असर, APMC बाजार बंद, निकाली गई रैली

भारत बंद: कृषि कानून के खिलाफ किसानों की ओर से भारत बंद के ऐलान का महाराष्ट्र के कई हिस्सों में असर देखने मिला. बुलढाणा, सोलापुर, सांगली, कोल्हापुर, नागपुर, अकोला जैसे कई इलाकों में किसानों के समर्थन में बंद का पालन किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Bharat Bandh: मुम्बई से सटे वाशी के APMC बाजार को भी बंद रखा गया
मुंबई:

भारत बंद (Bharat Band) का असर महाराष्ट्र के कई हिस्सों में देखने मिला.. कई जगहों पर किसानों के समर्थन में रैलियां निकाली गई तो राज्य के कई APMC बाजार भी बंद रहे.. किसानों के समर्थन में सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हज़ारे ने भी एक दिन का अनशन रखा. कृषि कानून के खिलाफ किसानों की ओर से भारत बंद के ऐलान का महाराष्ट्र के कई हिस्सों में असर देखने मिला. बुलढाणा, सोलापुर, सांगली, कोल्हापुर, नागपुर, अकोला जैसे कई इलाकों में किसानों के समर्थन में बंद का पालन किया गया.. मुम्बई से सटे वाशी के APMC बाजार को भी बंद रखा गया... ट्रक टर्मिनल में जहां कई गाडियां खड़ी नज़र आईं तो वहीं मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की ओर से भी किसानों के समर्थन में गाड़ियों की रैली निकाली गई जिन्हें बाद में पुलिस ने मुम्बई घुसने से पहले रोक लिया...

यह भी पढ़ें- गुरदास मान ने ट्विटर पर किसानों के साथ फोटो की शेयर, बोले- किसान जिंदाबाद है ते हमेशा जिंदाबाद रहेगा...

महाराष्ट्र के सत्तारूढ़ पार्टियों ने पहले ही किसानों की ओर से बुलाए गए इस  बंद का समर्थन किया था तो वहीं इन पार्टी के नेता और कार्यकर्ता अलग अलग जगहों पर प्रदर्शन करते नज़र आए.. किसान नेता राजू शेट्टी ने कृषि कानून की प्रतियां जलाकर अपना विरोध जताया तो वहीं सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हज़ारे ने किसानों के समर्थन में एक दिन के अनशन का ऐलान किया

Advertisement

मुम्बई में इस बंद का मिलाजुला असर देखने मिला.. बस और गाड़ियां जहां लगातार चल रही थीं तो वहीं कुछ जगहों पर दुकानें बंद थीं.. बंद के ऐलान को देखते हुए पुलिस की सुरक्षा को भी कई जगहों पर बढ़ा दिया गया था.. पूरे बंद की एक अच्छी बात यह भी रही कि कहीँ पर भी हिंसा कि खबर सामने नहीं आई.. भारत बंद के बाद बुधवार से अब एक बार फिर सभी चीज़ें खुल जाएंगी.. लेकिन क्या किसानों को इस बंद से कोई फायदा होगा, यह देखना अहम होगा

Advertisement

भारत बंद: किसानों के समर्थन में महाराष्ट्र की मंडियां बंद

Featured Video Of The Day
Jhansi College Fire: 18 शिशुओं के इलाज की क्षमता फिर भी 50 नवजात थे एडमिट, NDTV का Reality Check