देहरादून से ज्यादा ठंड दिल्ली में, नोएडा-भोपाल से जयपुर तक सर्दी का सितम, शीत लहर से लुढ़का पारा

दिल्ली, पूर्वी मध्य प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में रात का तापमान सामान्य से 2-4°C कम रहेगा. अगले 6-7 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम और आसपास के मध्य भारत में रात का तापमान सामान्य से 2-5°C कम रहने की संभार्वना है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Weather Update Today
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो देहरादून से भी कम था
  • भारत मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में तापमान में भारी गिरावट का अनुमान जताया है
  • पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में शीत लहर और गंभीर शीत लहर की स्थिति बनी रहेगी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

दिल्ली, नोएडा से लेकर पूरे उत्तर भारत में सर्दी अब अपना असर दिखाने लगी है. दिल्ली में रविवार को न्यूनतम पारा 11 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया, जो देहरादून से भी कम था. दिल्ली, नोएडा ही नहीं, भोपाल, जयपुर समेत बड़े इलाकों में शीत लहर से सिहरन बढ़ी है. भारत मौसम विभाग ने देश कई हिस्सों में अगले कुछ दिनों के दौरान तापमान में अहम गिरावट और सर्दी बढ़ने का महत्वपूर्ण पूर्वानुमान जारी किया है. शनिवार को पूर्वी राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में शीत लहर से लेकर गंभीर शीत लहर की स्थिति बनी रही.

शनिवार को जारी तजा पूर्वानुमान में भारत मौसम विभाग ने कहा, "पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, दक्षिणी पंजाब और दक्षिणी हरियाणा के कुछ हिस्सों में रात का तापमान सामान्य से लगभग 4-7°C कम और उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों, पूवी मध्य प्रदेश और उत्तरी मध्य महाराष्ट्र के शेष हिस्सों में लगभग 2-4°C कम रहने की संभावना है. अगले 6-7 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम और आसपास के मध्य भारत में तापमान सामान्य से 2-5°C कम रहने की संभावना है.

बड़े शहरों का हाल

  • दिल्ली -11 डिग्री

  • नोएडा-12 डिग्री
  • जयपुर-16 डिग्री
  • शिमला-7 डिग्री
  • देहरादून-12 डिग्री
  • भोपाल-10 डिग्री

भारत मौसम विभाग की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक 9-10 नवम्बर के दौरान पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीत लहर से लेकर गंभीर शीत लहर की स्थिति बने रहने की संभावना है. पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, दक्षिणी पंजाब और दक्षिणी हरियाणा के कुछ हिस्सों में रात का तापमान 10°C से कम और सामान्य से लगभग 4-7°C कम रहेगा.

दिल्ली, पूर्वी मध्य प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में रात का तापमान सामान्य से लगभग 2-4°C कम रहेगा. अगले 6-7 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम और आसपास के मध्य भारत में रात का तापमान सामान्य से 2-5°C कम रहने की संभार्वना है.

अगले 2 दिनों के दौरान विदर्भ और छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में लगभग 2°C की गिरावट आने की संभावना है और बाद के 5 दिनों के दौरान कोई महत्वपूर्व बदलाव नहीं होगा. अगले 4 दिनों के दौरान पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान में 2-4°C की गिरावट आएगी.

Featured Video Of The Day
NDTV World Summit 2025: गोल्ड की कहानी, सचिन जैन की जुबानी | Gold Rate | Sachin Jain Exclusive
Topics mentioned in this article