नोएडा में न्यूज चैनल डिबेट के दौरान IIT बाबा के साथ मारपीट, वीडियो में लगाए कई आरोप

IITian Baba: नोएडा के एक न्यूज चैनल में डिबेट के दौरान आईआईटीयन बाबा से मारपीट की खबर सामने आई है. बाबा ने मामले में पुलिस को आवदेन देते हुए शिकायत की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

IITian Baba: प्रयागराज महाकुंभ मेले से फेमस हुए आईआईटीयन बाबा के साथ मारपीट की खबर सामने आई है. आईआईटीयन बाबा ने सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर लाइव आकर अपने साथ हुई आपबीती की कहानी बताई. मिली जानकारी के अनुसार आईआईटीयन बाबा नोएडा में एक निजी न्यूज चैनल में डिबेट के लिए आए थे. इसी दौरान उनके साथ बदसलूकी और मारपीट हुई. जिसके बाद बाबा पुलिस चौकी के बाहर धरने पर बैठ गए. हालांकि बाद में पुलिस ने उन्हें समझा-बुझा के वापस भेजा. 

डिबेट में शामिल होने आए लोगों पर बाबा ने लगाए मारपीट के आरोप

आईआईटीयन बाबा के साथ हाथापाई की यह घटना नोएडा थाना सेक्टर 126  में हुई. मारपीट का आरोप लगाकर बाबा पुलिस चौकी के सामने बैठे. पुलिस कर्मियों ने किसी तरह IIT बाबा को समझा बुझा के वापस भेजा. बाबा ने डिबेट में शामिल होने आए अन्य लोगों पर हाथापाई का आरोप लगाया. 

'भगवाधारी लोगों ने न्यूजरूम में आकर की मारपीट'

IIT बाबा ने इंस्टाग्राम लाइव कर पूरी कहानी बताई. मारपीट की इस घटना को लेकर आईआईटीयन बाबा की पुलिस से की गई शिकायत की चिट्ठी भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई. जिसमें बाबा ने लिखा, "मुझे डिबेट के लिए बुलाया गया था. इस दौरान बाहर से आए कुछ भगवाधारी लोगों ने न्यूजरूम में आकर मेरे साथ हाथापाई की. उसी दौरान एक व्यक्ति ने मुझ पर डंडे से भी प्रहार किया. बाद में मुझे जबरन एक कमरे में बंद कर दिया गया." 

Featured Video Of The Day
Trump Zelenskyy Meeting: फ्लावर नहीं, फायर निकला जेलेंस्की, ट्रंप-वेंस चीखते रहे, लेकिन वो नहीं दबा