अगर चुनाव जीत जाती हैं, तो श्रीमती द्रौपदी मुर्मू भारत की 15वीं राष्ट्रपति, दूसरी महिला राष्ट्रपति तथा पहली जनजातीय महिला राष्ट्रपति होंगी...
भारत के राष्ट्रपति पद पर दूसरी बार एक महिला का सुशोभित होना लगभग निश्चित है, क्योंकि केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की प्रत्याशी श्रीमती द्रौपदी मुर्मू का संयुक्त विपक्ष के प्रत्याशी यशवंत सिन्हा से जीत जाना महज़ औपचारिकता ही रह गई है... भारतीय संविधान के अनुसार, पांच साल के कार्यकाल वाले इस सर्वोच्च पद के लिए 18 जुलाई को चुनाव हुआ है, और मतगणना और परिणाम की घोषणा 21 जुलाई को की जाएगी, जिसके बाद 25 जुलाई को शपथग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें देश के प्रधान न्यायाधीश (CJI) देश के नए राष्ट्रपति को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे... इस समय यह याद करना दिलचस्प रहेगा कि भारत के गणतंत्र बन जाने, यानी संविधान को अंगीकार कर लेने के बाद से अब तक कितने राष्ट्रपति देश में रह चुके हैं, और उनसे जुड़ी कुछ रोचक और अनजानी बातें जान लेना भी काफी रोचक होगा...
- चुनाव जीतने की स्थिति में श्रीमती द्रौपदी मुर्मू भारत की 15वीं राष्ट्रपति होंगी... भारत का राष्ट्रपति राष्ट्राध्यक्ष होने के साथ-साथ भारतीय सशस्त्र सेनाओं का सुप्रीम कमांडर तथा देश का पहला नागरिक भी होता है...
- अगर जीत जाती हैं, तो श्रीमती द्रौपदी मुर्मू देश की पहली जनजातीय महिला राष्ट्रपति होंगी, और वह देश की दूसरी महिला राष्ट्रपति होंगी... पहली महिला राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा पाटिल थीं, जो 25 जुलाई, 2007 से 25 जुलाई, 2012 तक देश की 12वीं राष्ट्रपति रहीं...
- भारत में 14 राष्ट्रपति होने के अलावा अब तक कुल तीन कार्यवाहक राष्ट्रपति भी रहे हैं... देश के सबसे पहले कार्यवाहक राष्ट्रपति वराहगिरी वेंकटगिरि (वी.वी. गिरि) थे, जो भारत के तीसरे राष्ट्रपति डॉ ज़ाकिर हुसैन के पद पर रहते हुए निधन के बाद 3 मई, 1969 से 20 जुलाई, 1969 तक 78 दिन तक कार्यवाहक राष्ट्रपति के पद पर रहे...
- इसके बाद, जब वी.वी. गिरि ने उसी साल राष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा लेने के लिए इस्तीफा दिया, तो 20 जुलाई, 1969 से 24 अगस्त, 1969 तक 35 दिन के लिए मोहम्मद हिदायतुल्ला (यह भारत के प्रधान न्यायाधीश (CJI) भी रह चुके हैं) को कार्यवाहक राष्ट्रपति बनाया गया...
- देश के तीसरे कार्यवाहक राष्ट्रपति बासप्पा दानप्पा जत्ती (बी.डी. जत्ती) बने, जब पांचवें राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद का पद पर रहते हुए निधन हो गया... बी.डी. जत्ती 11 फरवरी, 1977 से 25 जुलाई, 1977 तक 164 दिन कार्यवाहक राष्ट्रपति रहे...
- भारत के दो राष्ट्रपति - तीसरे राष्ट्रपति डॉ ज़ाकिर हुसैन (निधन : 3 मई, 1969) तथा पांचवें राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद (निधन : 11 फरवरी, 1977) - का देहावसान पद पर रहते हुए हुआ...
- दो कार्यकाल तक पद संभालने वाले एकमात्र राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद थे, जो भारत के पहले राष्ट्रपति भी थे, और 26 जनवरी, 1950 को देश के संविधान को स्वीकार / अंगीकार करने के साथ ही राष्ट्रपति बन गए थे... वह 13 मई, 1962 तक भारत के राष्ट्रपति रहे...
- भारत के चौथे राष्ट्रपति वी.वी. गिरि एकमात्र ऐसे राष्ट्रपति हैं, जो देश के कार्यवाहक राष्ट्रपति भी रहे हैं...
- भारत में अब तक कुल छह राष्ट्रपति ऐसे रहे हैं, जो राष्ट्रपति बनने से पहले राज्यसभा के सभापति, यानी उपराष्ट्रपति भी रहे हैं... भारत के पहले उपराष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन थे, जो देश के दूसरे राष्ट्रपति बने... देश के दूसरे उपराष्ट्रपति डॉ ज़ाकिर हुसैन भी भारत के तीसरे राष्ट्रपति बने... भारत के तीसरे उपराष्ट्रपति वी.वी. गिरी भी चौथे राष्ट्रपति चुने गए... रामास्वामी वेंकटरमण भारत के सातवें उपराष्ट्रपति थे, जो आठवें राष्ट्रपति चुने गए... आठवें उपराष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा भी नौवें राष्ट्रपति बने... इसी प्रकार, नौवें उपराष्ट्रपति कोचेरिल रमन नारायणन (के.आर. नारायणन) भी भारत के 10वें राष्ट्रपति बने... के.आर. नारायणन के बाद राष्ट्रपति पद पर अब तक कोई भी उपराष्ट्रपति विराजमान नहीं हुआ है...
- भारत के सभी राष्ट्रपति इस प्रकार हैं - पहले राष्ट्रपति थे डॉ राजेंद्र प्रसाद - दो कार्यकाल तक पद पर रहे एकमात्र राष्ट्रपति - (26 जनवरी, 1950 - 13 मई, 1962), दूसरे राष्ट्रपति थे सर्वपल्ली राधाकृष्णन (13 मई, 1962 - 13 मई, 1967), तीसरे राष्ट्रपति थे डॉ ज़ाकिर हुसैन - पहले मुस्लिम राष्ट्रपति - (13 मई, 1967 - 3 मई, 1969), चौथे राष्ट्रपति थे वी.वी. गिरि (24 अगस्त, 1969 - 24 अगस्त, 1974), पांचवें राष्ट्रपति थे फखरुद्दीन अली अहमद - दूसरे मुस्लिम राष्ट्रपति - (24 अगस्त, 1974 - 11 फरवरी, 1977), छठे राष्ट्रपति थे नीलम संजीवा रेड्डी (25 जुलाई, 1977 - 25 जुलाई, 1982), सातवें राष्ट्रपति थे ज्ञानी ज़ैल सिंह - पहले और एकमात्र सिख राष्ट्रपति - (25 जुलाई, 1982 - 25 जुलाई, 1987), आठवें राष्ट्रपति थे आर. वेंकटरमण (25 जुलाई, 1987 - 25 जुलाई, 1992), नौवें राष्ट्रपति थे शंकर दयाल शर्मा (25 जुलाई, 1992 - 25 जुलाई, 1997), 10वें राष्ट्रपति थे के.आर. नारायणन - पहले दलित राष्ट्रपति - (25 जुलाई, 1997 - 25 जुलाई, 2002), 11वें राष्ट्रपति थे डॉ अवुल पकिर जैनुलाबदीन अब्दुल कलाम, यानी डॉ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम - तीसरे मुस्लिम राष्ट्रपति - (25 जुलाई, 2002 - 25 जुलाई, 2007), भारत की 12वीं राष्ट्रपति थीं श्रीमती प्रतिभा पाटिल - पहली महिला राष्ट्रपति - (25 जुलाई, 2007 - 25 जुलाई, 2012), 13वें राष्ट्रपति थे डॉ प्रणब मुखर्जी (25 जुलाई, 2012 - 25 जुलाई, 2017), भारत के 14वें और मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद - दूसरे दलित राष्ट्रपति - हैं, जिन्होंने 25 जुलाई, 2017 को पदभार संभाला था...