"अगर हम कन्फ्यूजन के साथ BJP से लड़ेंगे, तो..": INDIA गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा, "पीडीए का गठन पहले हुआ था और इंडिया गठबंधन बाद में बना, और मैंने कई मौकों पर कहा है कि इंडिया गठबंधन है, लेकिन हमारी रणनीति पीडीए की है और पीडीए ही एनडीए को हराएगा."

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव.
शाहजहांपुर (यूपी):

समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मध्य प्रदेश में पार्टी के साथ गठबंधन करने में विफल रहने के बाद कांग्रेस पर अपना हमला जारी रखा है. सपा प्रमुख ने खुले तौर पर कांग्रेस की आलोचना की और इसे विश्वासघात बताया. उन्होंने कहा कि यदि ये भ्रम बना रहा तो इंडिया गठबंधन कभी भी भाजपा को नहीं हरा पाएगा.

अखिलेश यादव ने कहा, "अगर कांग्रेस मध्य प्रदेश में सीटें नहीं देना चाहती थी, तो उन्हें ये पहले ही कहना चाहिए था. आज, सपा केवल उन सीटों पर लड़ रही है, जहां उसका अपना संगठन है. अब मध्य प्रदेश के बाद, हमें पता है कि राष्ट्रीय स्तर पर संसदीय चुनावों के लिए इंडिया गठबंधन है, अगर कांग्रेस इसी तरह व्यवहार करती रही, तो उनके साथ कौन खड़ा होगा? अगर हम मन में भ्रम लेकर भाजपा के खिलाफ लड़ेंगे, तो हम सफल नहीं होंगे."

सपा प्रमुख ने कहा कि इंडिया गठबंधन के बावजूद सपा की रणनीति पीडीए (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्याक) के लिए काम करने पर आधारित होगी.

अखिलेश यादव ने कहा, "पीडीए का गठन पहले हुआ था और इंडिया गठबंधन बाद में बना, और मैंने कई मौकों पर कहा है कि इंडिया गठबंधन है, लेकिन हमारी रणनीति पीडीए की है और पीडीए ही एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) को हराएगा."

अखिलेश यादव शाहजहांपुर में एक जन जागरुकता अभियान कार्यक्रम में भाग ले रहे थे और उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से सभी लोकसभा क्षेत्रों में इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित करने को कहा, ताकि लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं को इस बात से अवगत कराया जा सके कि उन्हें भविष्य में भाजपा से किस तरह की चुनौतियों और साजिशों का सामना करना पड़ेगा.

सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करती है बीजेपी- अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने कहा, "लोकसभा चुनाव होने तक सभी लोकसभा क्षेत्रों में इसी तरह का कार्यक्रम आयोजित किया जाना चाहिए, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं को बताया जा सके कि भविष्य में उन्हें किस तरह की चुनौतियों और साजिशों का सामना करना पड़ेगा, बीजेपी किस तरह सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करती है, दुष्प्रचार करती है और इस हद तक झूठ फैलाती है कि लोग कई बार उसे सच मान लेते हैं."

उन्होंने कहा, "वे (भाजपा) नफरत की राजनीति करते हैं और दूसरों को इसके प्रति जागरूक करने के लिए सपा इस तरह का 'शिविर' आयोजित करना जारी रखेगी."

Advertisement

सपा प्रमुख ने आगे बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "मैं शाहजहांपुर के दौरे पर हूं और इस डबल इंजन सरकार (भाजपा) के तहत, शाहजहांपुर का बुनियादी ढांचा गड़बड़ा गया है, आप हर जगह कचरा देख सकते हैं, सड़कों पर जानवर घूम रहे हैं और वहां यातायात की कोई व्यवस्था नहीं है.”
 

Featured Video Of The Day
Maharashtra Election Results: BJP उम्मीदवार Vinod Shelar ने जताया जीत का भरोसा, नतीजे से पहले क्या बोले ?
Topics mentioned in this article