'नरेंद्र मोदी बन गए तो नीतीश कुमार भी बन सकते हैं PM', सोनिया गांधी संग मीटिंग से पहले बोले तेजस्वी यादव

तेजस्वी ने नीतीश के पीएम बनने की संभावनाओं पर दो टूक कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में उनका सबसे ज्यादा अनुभव नीतीश कुमार का रहा है, और उनके जितना बड़ा कद वाला कोई नहीं है. हालांकि, तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार पीएम बनना चाहेंगे या नहीं, यह उन पर निर्भर करता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

तेजस्वी यादव ने कहा कि बतौर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कार्यकाल सबसे लंबा रहा है.

नई दिल्ली:

बिहार के नए उप मुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा है कि अगर नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बन गए तो नीतीश कुमार भी मुख्यमंत्री बन सकते हैं. उनका यह बयान तब आया है, जब संभावना जताई जा रही है कि आज शाम 5.30 बजे तेजस्वी यादव कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात कर सकते हैं हैं.

माना जा रहा है कि सोनिया गांधी संग मुलाकात में तेजस्वी राज्य में मंत्रिमंडल गठन और कांग्रेस से मंत्रियों को शामिल करने पर चर्चा कर सकते हैं. 2015 की महागठबंधन सरकार में भी कांग्रेस सरकार में शामिल थी. इस बार भी कांग्रेस सरकार में शामिल हो सकती है.

'मेरे मन में ये सब नहीं...' : पीएम पद की चाहत पर बोले नीतीश कुमार

तेजस्वी ने नीतीश के पीएम बनने की संभावनाओं पर दो टूक कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में उनका सबसे ज्यादा अनुभव नीतीश कुमार का रहा है, और उनके जितना बड़ा कद वाला कोई नहीं है. हालांकि, तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार पीएम बनना चाहेंगे या नहीं, यह उन पर निर्भर करता है.

उधर, एनडीए का साथ छोड़ने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर की लामबंदी शुरू कर दी है. नीतीश कुमार ने शुक्रवार को विपक्षी पार्टियों से अपील की है कि सभी विपक्षी दल एक साथ चलें और सब एकजुट रहें.