दुष्यंत चौटाला कांग्रेस का साथ देने को तैयार, रखी ये शर्त

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार 90 सदस्यीय सदन में इस समय बहुमत के आंकड़े से दो अंक पीछे है. सदन की मौजूदा संख्या इस समय 88 है. सैनी सरकार को दो अन्य निर्दलीय विधायकों और हरियाणा लोकहित पार्टी के एकमात्र विधायक का समर्थन प्राप्त है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
चंडीगढ़:

जननायक जनता पार्टी (जजपा) के नेता दुष्यंत चौटाला ने बुधवार को कहा कि अगर विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा राज्य की नायब सैनी सरकार को गिराने का प्रयास करते हैं तो उनकी पार्टी इस कदम का समर्थन करेगी. पूर्व उप मुख्यमंत्री चौटाला का यह बयान तीन निर्दलीय विधायकों द्वारा सैनी सरकार से समर्थन वापस लेने के एक दिन बाद आया. चौटाला ने कहा कि यदि सैनी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जाता है तो वे सरकार के खिलाफ मतदान करेंगे.

उन्होंने कहा, ‘‘मैं ऑन रिकॉर्ड कहना चाहता हूं कि अगर विश्वास मत होता है तो हमारे विधायक सरकार को गिराने के लिए वोट देंगे. जजपा व्हिप जारी करेगी और सरकार के खिलाफ मतदान करेगी.''

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार 90 सदस्यीय सदन में इस समय बहुमत के आंकड़े से दो अंक पीछे है. सदन की मौजूदा संख्या इस समय 88 है. सैनी सरकार को दो अन्य निर्दलीय विधायकों और हरियाणा लोकहित पार्टी के एकमात्र विधायक का समर्थन प्राप्त है.

चौटाला ने हिसार में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा को बताना चाहता हूं कि विधानसभा में मौजूदा संख्या को देखते हुए अगर इस सरकार को (लोकसभा) चुनाव के दौरान गिराने के लिए कोई कदम उठाया जाता है तो हम इसमें बाहर से उनका समर्थन करने पर पूरी तरह विचार करेंगे.'' उन्होंने कहा, ‘‘अब कांग्रेस को सोचना है कि वह भाजपा सरकार को गिराने के लिए कदम उठाती है या नहीं.''

जब चौटाला से पूछा गया कि क्या उनकी पार्टी कांग्रेस का समर्थन करेगी तो उन्होंने कहा, ‘‘हमारा रुख स्पष्ट है कि सरकार गिराने के लिए कदम उठाये जाने चाहिए.''

उन्होंने कहा कि सरकार बहुमत खो चुकी है और या तो मुख्यमंत्री बहुमत साबित करें या नैतिक आधार पर इस्तीफा दे दें. भाजपा से गठजोड़ समाप्त होने के बाद उसका समर्थन करने की किसी भी तरह की संभावना को खारिज करते हुए चौटाला ने कहा, ‘‘मैंने बिल्कुल साफ कर दिया है कि जजपा अब भाजपा के साथ नहीं जाएगी.''

भाजपा द्वारा बहुमत साबित करने के लिए विधानसभा का सत्र नहीं बुलाने की संभावना पर चौटाला ने संकेत दिया कि अदालत में जाने समेत अनेक विकल्प उपलब्ध हैं.

निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान (दादरी), रणधीर सिंह गोलन (पुंडरी) और धर्मपाल गोंदर (नीलोखेड़ी) ने मंगलवार को हरियाणा में भाजपा सरकार से समर्थन वापस ले लिया और घोषणा की कि वे कांग्रेस का समर्थन करेंगे. इसके बाद सैनी सरकार राज्य विधानसभा में अल्पमत में आ गई.

विधानसभा में सदस्यों की वर्तमान प्रभावी संख्या 88 है. करनाल और रानिया विधानसभा सीट इस समय खाली हैं. मौजूदा सदन में भाजपा के 40, कांग्रेस के 30 और जजपा के 10 विधायक हैं. इंडियन नेशनल लोकदल और हरियाणा लोकहित पार्टी के एक-एक सदस्य हैं. इनके अलावा छह निर्दलीय विधायक हैं.

Advertisement
निर्दलीय विधायकों के सरकार से समर्थन वापस लेने का जिक्र करते हुए चौटाला ने कहा कि कल महत्वपूर्ण राजनीतिक घटनाक्रम हुआ है. उन्होंने कहा, ‘‘हम मांग करते हैं कि मुख्यमंत्री को बहुमत साबित करना चाहिए या नैतिक आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए.''

जजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘हम राज्यपाल से अनुरोध करते हैं और इसके लिए उन्हें लिखेंगे भी कि उन्हें सरकार को बहुमत साबित करने का निर्देश देना चाहिए.''

भाजपा को अपनी पार्टी के समर्थन का जिक्र करते हुए चौटाला ने कहा, ‘‘जब तक हम सरकार का समर्थन कर रहे थे, कभी ऐसी स्थिति पैदा नहीं हुई.'' उन्होंने कहा कि जिस तरह से तीन निर्दलीय विधायकों ने समर्थन वापस लिया है, उससे दिखाई देता है कि भाजपा कमजोर हो गई है.

Advertisement
चौटाला के मुताबिक हरियाणा में 10 लोकसभा सीट पर जीत हासिल करने और करनाल विधानसभा में उपचुनाव भी जीतने के भाजपा के दावे कमजोर पड़ गए हैं.

कुछ जजपा विधायकों के भाजपा को समर्थन देने का संकेत देने पर चौटाला ने कहा कि उनमें से तीन को नोटिस जारी किया गया है और उन्हें जवाब देने को कहा गया है. उन्होंने कहा, ‘‘तीन विधायकों को नोटिस जारी किए गए हैं लेकिन उन्होंने अब तक जवाब नहीं दिया है. पार्टी उचित कार्रवाई करेगी.''

चौटाला ने कहा कि उनके पार्टी विधायक व्हिप से बंधे हैं और यदि कोई किसी और को समर्थन देना चाहता है तो पहले उसे इस्तीफा देना पड़ेगा. उन्होंने कहा, ‘‘अगर कोई पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल रहता है तो उसके लिए कानून है.''

Advertisement

जजपा ने 2019 के विधानसभा चुनाव में 10 सीट जीती थीं, वहीं भाजपा ने 40 सीटों पर जीत प्राप्त की थी. दोनों दलों ने मिलकर हरियाणा में गठबंधन सरकार बनाई थी. हालांकि, भाजपा ने दो महीने पहले जजपा से संबंध तोड़ लिए थे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Sambhal Jama Masjid Riots: Akhilesh Yadav, Imran Masood और Dimple Yadav तक CM Yogi की UP Police को चुनौती