यदि कांग्रेस चार सीट पर लड़ी तो बिहार के महागठबंधन पर पड़ेगा असर : पार्टी नेता

कांग्रेस की बिहार इकाई के प्रमुख अखिलेश प्रताप सिंह ने यह बयान उस सवाल के जवाब में दिया जब उनसे मीडिया के एक वर्ग में जारी उन अटकलों के बारे में पूछा गया कि पार्टी को राज्य की 40 लोकसभा सीट में से मात्र चार सीट की पेशकश की जाने वाली है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
पटना:

कांग्रेस ने शनिवार को दावा किया कि बिहार में लोकसभा की सीटों पर ‘सम्मानित' हिस्सा नहीं मिलने की स्थिति में न केवल पार्टी बल्कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित पूरे ‘महागठबंधन' पर असर पड़ेगा. कांग्रेस की बिहार इकाई के प्रमुख अखिलेश प्रताप सिंह ने यह बयान उस सवाल के जवाब में दिया जब उनसे मीडिया के एक वर्ग में जारी उन अटकलों के बारे में पूछा गया कि पार्टी को राज्य की 40 लोकसभा सीट में से मात्र चार सीट की पेशकश की जाने वाली है.

सिंह ने कहा, ‘‘यदि कांग्रेस केवल चार सीट पर लड़ती है तो जद (यू) सहित पूरे गठबंधन पर असर पड़ेगा. हालांकि हम यह नहीं कह रहे हैं कि हमें नौ दी जाए क्योंकि 2019 में हम उतने पर लड़े थे.''

मीडिया के एक वर्ग में इस प्रकार की खबरें आ रही हैं कि जद (यू) ने अपने लिए 17 सीट मांगी हैं जितनी वह 2019 के चुनाव में लड़ी थी और एक को छोड़कर सभी पर सफल हुई थी.

जद (यू) के राष्ट्रीय महासचिव संजय कुमार झा ने कहा, ‘‘हमारे पास 16 सीट हैं. इन पर दावा करने या किसी भ्रम का कोई सवाल ही नहीं है.''

Advertisement

झा ने कहा कि कांग्रेस की जो भी मांग हो वह उसे राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को बता दे. उन्होंने कहा कि जद (यू) सीट बंटवारे को लेकर राजद से बातचीत करेगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें- महादेव ऐप मामले के पूरक आरोप पत्र में मेरे नाम का उल्लेख ‘राजनीतिक साजिश' : भूपेश बघेल

ये भी पढ़ें- पत्रकारिता सभ्यता का दर्पण और खोजी पत्रकारिता इसका ‘एक्स-रे' है : उच्च न्यायालय

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Digital Arrest Scam: रामकृष्ण आश्रम के स्वामी से 26 दिनों में लूटे 2.52 करोड़ | Cyber Fraud | Crime
Topics mentioned in this article