अगर बालासाहेब जीवित होते... अमित शाह ने उद्धव ठाकरे को महाराष्ट्र में खूब सुनाया 

गृह मंत्री ने कहा, ‘‘पाकिस्तान भूल गया कि 11 साल पहले कांग्रेस की सरकार थी, जो अब बदल गई है. हमने उरी, पुलवामा और पहलगाम हमलों का जवाब दिया और आतंकी ठिकानों पर हमला किया.’’

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
अमित शाह और उद्धव ठाकरे की फाइल फोटो.
नांदेड़ (महाराष्ट्र):

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कहा कि अगर शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे जीवित होते, तो ‘ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के लिए वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को गले लगाते. उन्होंने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (उबाठा) की आलोचना करते हुए कहा कि इसने आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करने के भारत का संदेश पहुंचाने के लिए साझेदार देशों का दौरा करने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों को ‘‘बारात'' कहकर मजाक उड़ाया.

महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘अगर बालासाहेब ठाकरे जीवित होते, तो वह ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को गले लगाते.''केंद्र ने पाकिस्तान की साजिशों और आतंकवाद के प्रति भारत की प्रतिक्रिया के बारे में अंतरराष्ट्रीय समुदाय तक संदेश पहुंचाने के लिए सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजे हैं.

‘उद्धव सेना को क्या हो गया'

महाराष्ट्र के दो दिवसीय दौरे पर आए शाह ने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि ‘उद्धव सेना' को क्या हो गया है. वे प्रतिनिधिमंडल को बारात कह रहे हैं, जबकि उनके अपने सदस्य इसका हिस्सा हैं.''अमित शाह ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता ने न केवल पाकिस्तान बल्कि दुनिया को भी यह संदेश दिया है कि कोई भी भारत की सेना, जनता और सीमा के साथ छेड़खानी नहीं कर सकता.

Advertisement

शाह महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक ‘शंखनाद रैली' को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा, ‘‘ऑपरेशन सिंदूर ने न केवल पाकिस्तान बल्कि दुनिया को यह संदेश दिया है कि कोई भी भारत की सेना, भारत की जनता और भारत की सीमा के साथ छेड़खानी नहीं कर सकता, अन्यथा नतीजे भुगतने होंगे.''

Advertisement

पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों द्वारा किए गए पहलगाम हमले को कायराना कृत्य बताते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पटना में कहा था कि आतंकी कहीं भी छिपे हों, उन्हें खोजकर मिट्टी में मिला दिया जाएगा.

गृह मंत्री ने कहा, ‘‘पाकिस्तान भूल गया कि 11 साल पहले कांग्रेस की सरकार थी, जो अब बदल गई है. हमने उरी, पुलवामा और पहलगाम हमलों का जवाब दिया और आतंकी ठिकानों पर हमला किया.''

Advertisement

तो जवाब और भी जोरदार होगा

‘ऑपरेशन सिंदूर' का जिक्र करते हुए शाह ने कहा कि 6-7 मई की रात को 22 मिनट में नौ आतंकी शिविरों को नष्ट कर दिया गया, वहीं भारत की वायु रक्षा प्रणाली ने सुनिश्चित किया कि पाकिस्तान की मिसाइलें और ड्रोन देश की धरती को छू न सकें. उन्होंने कहा कि 9 मई को भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान की वायु रक्षा प्रणाली को नष्ट कर दिया. उन्होंने कहा, ‘‘मोदीजी ने घोषणा की है कि अगर निर्दोष भारतीय नागरिकों का खून बहाया गया तो जवाबी कार्रवाई की जाएगी. अगर हमारी महिलाओं के सिंदूर को नुकसान पहुंचाया गया, तो जवाब और भी जोरदार होगा.''

Advertisement

शाह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने भारत की सीमाओं की रक्षा की सरकार की प्रतिबद्धता को साबित किया. उन्होंने यह भी दोहराया कि 31 मार्च, 2026 तक देश से नक्सलवाद का सफाया हो जाएगा. उन्होंने कहा, ‘‘जब ऑपरेशन सिंदूर चल रहा था, तब सीआरपीएफ, छत्तीसगढ़ पुलिस और बीएसएफ द्वारा ‘ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट' के तहत कई नक्सलियों को मार गिराया गया। कई नक्सलियों को गिरफ्तार भी किया गया और कई ने आत्मसमर्पण कर दिया.''

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि मोदी ने सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया है, जिस पर पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने हस्ताक्षर किए थे और इस तरह भारत ने पाकिस्तान के साथ सभी तरह के व्यापार को भी खत्म कर दिया है. उन्होंने कहा, ‘‘मोदी ने कहा है कि व्यापार और आतंकवाद एक साथ नहीं चल सकते.''

Featured Video Of The Day
Israel Hamas War: मारा गया Mohammed Sinwar, हमास का अगला चीफ कौन? | Benjamin Netanyahu
Topics mentioned in this article