मणिपुर में IED विस्फोट में एक मजदूर की मौत, चार अन्य घायल

मणिपुर के खोंगजोम इलाके में जब विस्फोट हुआ, तब मजदूर सो रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्‍मक फोटो
इम्फाल:

मणिपुर के थौबल जिले के एक सामुदायिक सभागृह में अज्ञात बदमाशों ने सोमवार को तड़के एक संदिग्ध IED विस्फोट किया, जिसमें पश्चिम बंगाल के एक मजदूर की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि खोंगजोम इलाके में जब विस्फोट हुआ, तब मजदूर सो रहे थे.पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ खैराताबाद के पंकज महतो (21) ने थौबल जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया. मजदूर सभागृह में पानी की टंकी के निर्माण का काम कर रहे थे.''

उन्होंने बताया कि घायलों की पहचान अरूप मंडल (30), सौविक पात्रा (18), अपूर्व मंडल (25) और राजेश रमाणिक (19) के तौर पर हुई है.पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है.

- ये भी पढ़ें -

* "Sidhu Moose Wala की सुरक्षा घटाने की जांच के आदेश दिए CM भगवंत मान ने
* कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी ने करवाया सिद्धू मूसे वाला का मर्डर, फेसबुक पोस्ट के जरिए ली जिम्मेदारी
* "नीतीश ने RCP सिंह को बेटिकट करने के चक्कर में अपना नुकसान तो नहीं कर लिया?

मूसेवाला मर्डर : फायरिंग से सड़क पर बिखरे पड़े थे शीशे, दीवारों में हुए छेद


(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bangladesh, Pakistan और China की क़रीबी भारत की नई रणनीतिक घेराबंदी?
Topics mentioned in this article