VIDEO : राजस्थान के माउंट आबू में कड़ाके की ठंड, गाड़ियों के शीशे पर जमी बर्फ की परत

इस वक्त पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इस बीच राजस्थान के माउंट आबू में पारा इतना लुढ़का कि मैदान और गाड़ियों के शीशों तक पर बर्फ की परत जम गई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
वीडियो में कारों के शीशों और मैदानों में बर्फ की परत जमी दिख रही है.
माउंट आबू:

दिसंबर का महीने खत्म होते-होते ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. आलम ये कि है दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में इस वक्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है. राजस्थान के माउंट आबू में सर्दी का कहर देखने को मिल रहा है. रविवार की रात यहां न्यूनतम तापमान के गिरने की वजह से गाड़ियों के शीशे और मैदानों में बर्फ की परत जम गई. सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो भी वायरल हो रहे हैं.

सोशल मीडिया पर पोस्ट वीडियो में कारों के शीशों और छत के अलावा मैदानों में बर्फ की परत जमी दिख रही है. मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान के रेगिस्तानी राज्य में तापमान में गिरावट आई है और अगले कुछ दिनों में गंभीर शीतलहर की स्थिति रहने की संभावना है. माउंट आबू राजस्थान फेमस हिल स्टेशन है, जो समुद्र तल से 1722 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. ये हिल स्टेशन अरावली रेंज की हरी-भरी पहाड़ियों से घिरा हुआ है.

ये भी पढ़ें : प्रधानमंत्री मोदी ने गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों को श्रद्धांजलि दी

ये भी पढ़ें : Coronavirus : भारत में कोरोना के 196 नए मामले दर्ज, दैनिक संक्रमण दर 0.56 प्रतिशत

Featured Video Of The Day
The Sabarmati Report: Film 'द साबरमती रिपोर्ट' के हीरो Vikrant Massey ने MP को बताया लकी!