टीम इंडिया की विजय परेड: रोड शो के मद्देनजर मुंबई पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

विश्व कप ट्रॉफी परेड के लिए मुंबई पुलिस ने 5-6 स्थानों पर यातायात परिवर्तन और पार्किंग व्यवस्था शामिल है. विधान भवन में तैयारियां तेज कर दी गई हैं. जनता को वानखेड़े स्टेडियम और मरीन ड्राइव में समारोहों के दौरान वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने और पुलिस निर्देशों का पालन करने की सलाह दी जाती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टी20 विश्व कप विजेता भारतीय टीम की घर वापसी में महज कुछ ही घंटे बचे हैं. पिछले तीन दिनों से बेरिल तूफान के कारण बारबाडोस में फंसे रहने के बाद आखिरकार टीम इंडिया दिल्ली के लिए रवाना हो गई है. भारतीय टीम के गुरुवार को सुबह छह बजकर 20 मिनट पर नयी दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है. वहीं, भारतीय टीम शाम चार बजे मुंबई पहुंचेगी. जहां वे मुंबई में खुली बस में दो घंटे की परेड शुरू करेंगे. मुंबई पुलिस ने इस रोड शो को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है.

विश्व कप ट्रॉफी परेड के लिए मुंबई पुलिस ने 5-6 स्थानों पर यातायात परिवर्तन और पार्किंग व्यवस्था शामिल है. विधान भवन में तैयारियां तेज कर दी गई हैं. जनता को वानखेड़े स्टेडियम और मरीन ड्राइव में समारोहों के दौरान वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने और पुलिस निर्देशों का पालन करने की सलाह दी जाती है.

Advertisement

मुंबई पुलिस द्वारा जारी ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया है तटीय सड़कों की दोनों सीमाएं यातायात के लिए खुली रहेंगी. कोस्टल रोड से पहले और बाद के यातायात को प्रिंसेस स्ट्रीट ब्रिज या फिर मेघदूत ब्रिज से डायवर्ट किया जाएगा.

Advertisement

ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार उत्तर की ओर जाने के लिए चर्चगेट, एमके रोड, मेट्रो जंक्शन से प्रिंसेस स्ट्रीट फ्लाईओवर होते हुए वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करने की सलाह दी गई है. साथ ही वानखेड़े स्टेडियम की ओ जाने वाले यातायात में भी भीड़भाड़ होने की संभावना है.

Advertisement

नई दिल्ली पहुंचने पर भारतीय टीम सुबह करीब 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेगी. प्रधानमंत्री से मुलाकात के तुरंत बाद टीम मुंबई के लिए रवाना होगी.

Advertisement

एक सूत्र ने आईएएनएस से पुष्टि की है कि मुंबई में, "बीसीसीआई ने एक ओपन-टॉप बस यात्रा की व्यवस्था की है जिसके बाद वानखेड़े स्टेडियम में एक समारोह होगा. बस में खिलाड़ियों की परेड मरीन ड्राइव के आसपास होने की उम्मीद है और इसके शाम 4 बजे के आसपास शुरू होने की संभावना है.''

ये भी पढ़ें:- 
IND vs PAK: पाकिस्तान दौरे पर जाएगी टीम इंडिया! पाक के खिलाफ मुकाबले को लेकर सामने आई ये तारीख

Featured Video Of The Day
Trump Tariff War: अमेरिकी टैरिफ से भारत को मिलेगी राहत! क्या-क्या डर पैदा हो रहे? | America