कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में हैदराबाद में तैनात आईबी अधिकारी की मौत

आतंकियों ने पहलगाम की बैसरन घाटी में हमला किया. इसे 'मिनी स्विट्जरलैंड' के नाम से जाना जाता है. ये देशभर के पर्यटकों का पसंदीदा स्थल है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हैदराबाद:

जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में शहर में तैनात खुफिया ब्यूरो (आईबी) के एक कर्मचारी की भी मौत हो गई. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि हैदराबाद में आईबी कार्यालय में सेक्शन ऑफिसर के पद पर कार्यरत बिहार के मनीष रंजन की आतंकवादी हमले में मौत हो गई. उन्होंने बताया, "वह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ एलटीसी (जम्मू-कश्मीर) पर गए थे."  रंजन की पत्नी और बच्चे सुरक्षित हैं. मनीष रंजन आईबी के हैदराबाद कार्यालय के मंत्री अनुभाग में तैनात थे.

ये भी पढ़ें- पता नहीं था आखिरी बार बात हो रही... पहलगाम आतंकी हमले में बंगाल के IT प्रोफेशनल की मौत

जब आतंकवादियों ने हमला किया, तब परिवार कई अन्य पर्यटकों के साथ पहलगाम की बैसरन घाटी में था, जिसे 'मिनी स्विट्जरलैंड' के नाम से जाना जाता है. ये देशभर के पर्यटकों का पसंदीदा स्थल है. इस हमले में 26 लोगों की मौत की खबर है, वहीं कई अन्य घायल हैं.

आतंकी हमले में पश्चिम बंगाल के आईटी प्रोफेशनल की मौत 

वहीं पश्चिम बंगाल के 40 साल के आईटी प्रोफेशनल की भी इस आतंकी हमले में जान चली गई. बंगाल के मंत्री अरूप बिस्वास ने मृतक आईटी पेशेवर बितान अधिकारी के परिवार से मुलाकात की और उन्हें शव वापस लाने में हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी अधिकारी की पत्नी से फोन पर बात की और कहा कि उनकी सरकार शव को उनके कोलकाता स्थित घर वापस लाने के लिए कदम उठा रही है.

अधिकारी पिछले सप्ताह अपनी पत्नी और बेटे के साथ छुट्टियां मनाने कश्मीर गए थे. हालांकि उनके परिवार के सदस्य सुरक्षित हैं, लेकिन आतंकी हमले में उनकी जान चली गई.

Advertisement

शोक संतप्त परिवार से उनके आवास पर मुलाकात के बाद बिस्वास ने कहा, "राज्य गृह विभाग और नई दिल्ली में रेजिडेंट कमिश्नर गृह मंत्रालय और जम्मू-कश्मीर सरकार के संपर्क में हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि मृतक का शव जल्द से जल्द राज्य में वापस लाया जाए."

उन्होंने कहा, "शव फिलहाल श्रीनगर जनरल अस्पताल में है. पोस्टमार्टम पूरा होने के बाद उसे वापस भेज दिया जाएगा."

मुख्यमंत्री ने हमले की निंदा करते हुए इसे "आतंक का अमानवीय कृत्य" बताया और कहा कि उनकी संवेदनाएं पीड़ितों के परिवारों के साथ हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Justice Yashwant Verma Cash Case: कैशकांड में जस्टिस यशवंत वर्मा को सुप्रीम कोर्ट से झटका |BREAKING