सवालों के घेरे में आईं प्रोबेशनरी आईएएस (IAS) पूजा खेड़कर का आगे का रास्ता मुश्किल होता जा रहा है. उनके खिलाफ मिली शिकायतों पर डीओपीटी (DOPT) के अतिरिक्त सचिव मनोज द्विवेदी ने जांच शुरू कर दी है, ये जांच दो हफ्तों में पूरी होगी. सूत्रों के मुताबिक अगर वो दोषी पाई गईं तो उनको बर्खास्त भी किया जा सकता है. इतना ही नहीं अगर उनके खिलाफ तथ्यों को छुपाने और गलतबयानी का आरोप सही पाया गया तो आपराधिक कार्रवाई भी हो सकती है.
पूजा खेड़कर को ट्रैफिक पुलिस का नोटिस
पूजा खेड़कर को ट्रैफिक पुलिस के भेजे गए नोटिस में लिखा है, "इस पत्र द्वारा आपको सूचित किया जाता है कि प्राप्त जानकारी के अनुसार पाया गया है कि एंडी कंपनी का निजी चार पहिया वाहन क्रमांक MH12AR7000 के आगे और पीछे महाराष्ट्र सरकार लिखा हुआ है. इससे उक्त निजी वाहन के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम की धारा 177 के तहत कानूनी कार्रवाई की गई है और ये देखा गया है कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर उक्त वाहन के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की गई है. उक्त मुद्रा भी समझौता शुल्क के भुगतान के बिना लंबित देखी जा रही है. हमें जानकारी मिली है कि आप उक्त निजी वाहन का उपयोग कर रहे हैं. हालांकि, ये ध्यान दिया जाना चाहिए कि उक्त निजी वाहन को आगे के कानूनी निरीक्षण के लिए आवश्यक दस्तावेजों के साथ चतुथंगी परिवहन विभाग में प्रस्तुत किया जाना चाहिए."
पूजा खेड़कर की ज़मीन जायदाद :
संपत्ति | जगह | कीमत |
---|---|---|
2 प्लॉट | पुणे | 6 से 8 करोड़ |
ज़मीन | पुणे | 3 से 4 करोड़ |
फ़्लैट | पुणे | 75 लाख |
2 ज़मीन | अहमदनगर | 1.25 करोड़ |
फ़्लैट | अहमदनगर | 45 लाख |
पूजा खेड़कर के पास 25 करोड़ की संपत्ति
एनडीटीवी को मिले दस्तावेज़ों के मुताबिक पूजा खेड़कर की निजी संपत्ति 25 करोड़ रुपये है. पूजा के नाम पर पुणे में दो प्लॉट हैं. दोनों की ही क़ीमत 6 से 8 करोड़ रुपये के बीच है. इसके अलावा पुणे में पौने पांच हेक्टेयर ज़मीन है, जिसकी क़ीमत 3 से 4 करोड़ रुपये है. अहमदनगर ज़िले में क़रीब एक करोड़ रुपए और 25 लाख रुपए क़ीमत की दो ज़मीने हैं. अहमदनगर में ही 45 लाख रुपये क़ीमत का एक फ़्लैट है और पुणे में क़रीब 75 लाख रुपये का एक फ़्लैट है. पूजा खेड़कर की संपत्ति का ये ब्योरा 28 जनवरी 2023 को दी गई जानकारी के आधार पर है.
हैरानी की बात ये है कि जब इन किसानों ने पुणे के पौड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, तो ऊपर से दबाव के कारण उनकी साधारण शिकायत भी दर्ज नहीं की गई.
ऐसे में सवाल ये भी उठते हैं कि आख़िर इस खेड़कर परिवार का समर्थन कौन करता है? पुणे पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की?
वहीं इस पूरे मामले पर IAS और DAOAF के मानद अध्यक्ष के महेश ने कहा कि पूजा खेड़कर पर एक नहीं कई आरोप लग रहे हैं. झूठ बोलकर नॉन क्रिमी लेयर का भी फायदा उठाने का आरोप है. जिस एसडीएम ने उनके लिए ओबीसी सर्टिफिकेट जारी किया, उससे भी सवाल पूछा जाना चाहिए. वहीं पिता के चुनाव लड़ने और संपत्ति के खुलासे के बाद कहा जा रहा है कि उनके पास करोड़ों की संपत्ति है. ऐसे में सवाल बड़ा और गंभीर हो जाता है.