IAS ने विधवा मां की देखभाल के लिए 3 साल का डेपुटेशन मांगा, लीक चैट में मामला कुछ और निकला

आईएएस ने पोस्ट में अधिकारियों के बीच व्याप्त भ्रष्टाचार को न सहन करने के कारण ही उसका बार-बार ट्रांसफर होना बताया है. जांगिड वर्ष 2014 के एमपी कैडर के आईएएस हैं. इस मामले में अभी सरकार की ओर से बयान नहीं आया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
IAS ने 3 साल के लिए महाराष्ट्र भेजे जाने की मांग की है (प्रतीकात्मक)
भोपाल:

मध्य प्रदेश में एक आईएएस ने गृह राज्य महाराष्ट्र में ट्रांसफर के लिए अनोखी तरकीब अपनाई. खबरों के मुताबिक, आईएएस लोकेश जांगिड ने गृह राज्य महाराष्ट्र में तीन साल डेपुटेशन पर नियुक्ति मांगी थी. उन्होंने महाराष्ट्र में अपने बीमार दादा और विधवा मां की देखभाल के लिए डेपुटेशन की दलील दी थी.  लेकिन उन आईएएस की सिग्नल ऐप पर चैट लीक हुई है, जिसमें अलग ही कहानी सामने आई है. सिग्नल ऐप पर यह चैट आईएएस अफसरों के बीच बताई जाती है. उनकी लीक पोस्ट में आईएएस का अलग ही दर्द छलका है. लीक चैट में आईएएस ने कहा है कि 54 महीनों में उसका नौ बार तबादला हो चुका है, जबकि फील्ड में उनका कार्य बेहद सराहनीय रहा है. आईएएस ने पोस्ट में अधिकारियों के बीच व्याप्त भ्रष्टाचार को न सहन करने के कारण ही उसका बार-बार ट्रांसफर होना बताया है. जांगिड वर्ष 2014 के एमपी कैडर के आईएएस हैं. इस मामले में अभी सरकार की ओर से बयान नहीं आया है. 

Featured Video Of The Day
Gaza पर इजरायली हमले को किसने कहा नरसंहार और क्यों इस बात पर भड़क गया America? | Israel