यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए 24 घंटे काम करेगी वायु सेना, तीन सी-17 ग्लोबमास्टर विमान तैनात

भारतीय वायु सेना के सह सेना (वाइस चीफ) प्रमुख एयर मार्शल संदीप सिंह के मुताबिक ये विमान चौबीसों घंटे काम करेंगे. इन विमानों के जरिये राहत सामग्री भी भेजी जा रही है और यह अभियान विदेश मंत्रालय के समन्वय से चल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
एयर मार्शल ने कहा कि यह विमान रोमानिया, हंगरी और पोलैंड जैसे देशों के लिए नॉन-स्टॉप उड़ान भर सकते हैं
नई दिल्ली:

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के बढ़ते तनाव के बीच भारतीय वायु सेना ने अपने तीन परिवहन विमान सी-17 ग्लोबमास्टर को यूक्रेन से भारतीयों को लाने के पड़ोसी देशों में तैनात किया है. भारतीय वायु सेना के सह सेना (वाइस चीफ) प्रमुख एयर मार्शल संदीप सिंह के मुताबिक ये विमान चौबीसों घंटे काम करेंगे. इन विमानों के जरिये राहत सामग्री भी भेजी जा रही है और यह अभियान विदेश मंत्रालय के समन्वय से चल रहा है.

उड़ानों के संचालन के लिए भारतीय वायु सेना की क्षमता के बारे में पूछे जाने पर, उन्होंने कहा कि हम एक दिन में चार उड़ानों का संचालन कर सकते हैं. बैठने की क्षमता के बारे में एयर मार्शल सिंह ने कहा कि एक विमान में 200 से अधिक लोगों को बैठाया जा सकता है. सी-17 के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह विमान रोमानिया, हंगरी और पोलैंड जैसे देशों के लिए नॉन-स्टॉप उड़ान भर सकते हैं. 

भू-राजनीति की स्थिति पर उन्होंने कहा, "भू-राजनीति के लिहाज से हमारी स्थिति बहुत मजबूत है. हमारे सभी के साथ अच्छे संबंध हैं. हम मूल्यांकन कर रहे हैं, कतिपय कठिनाइयां हो सकती हैं, यह सब होना चाहिए. यह अभी भी सामने आ रहा है. हम मूल्यांकन कर रहे हैं." 

गौरतलब है कि विदेश सचिव हर्षवर्धन ने मंगलवार रात को घोषणा की कि अगले तीन दिनों के लिए कुल 26 उड़ानें निर्धारित की गई हैं. वायुसेना के सह सेना प्रमुख ने कहा कि यूक्रेन से 12,000 भारतीयों को बाहर लाया गया है.

यह भी पढ़ें:
Ukraine Crisis: "Indian Students को ट्रेन से उतारा", Kharkiv से तुरंत निकलने की है 'सख़्त ज़रूरत'
भारी गोलाबारी के बीच भारत ने यूक्रेन के खारकीव से सभी भारतीयों को तत्‍काल निकलने को कहा
खाना हुआ खत्‍म, तिरंगा लेकर यूक्रेन के रेलवे स्‍टेशन की ओर बढ़ रहे भारतीय स्‍टूडेंट : परिवार

यूक्रेन में फंसे छात्र-छात्राओं की बढ़ रही दुश्वारियां, भारत में रो रहे परिजन

Featured Video Of The Day
Bihar Assembly Elections: INDIA Alliance के साथ विधानसभा चुनाव लड़ेंगे Asaduddin Owaisi?