'निलंबन सह लूंगा, लेकिन मूंछें नहीं कटवाऊंगा', MP के पुलिसकर्मी की अनोखी जिद सुर्खियां बनी

मध्य प्रदेश पुलिस ने बड़े बाल और लंबी मूंछें रखने पर पुलिस कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मामला

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
मध्यप्रदेश पुलिस के कांस्टेबल राकेश राणा को बड़ी मूंछें रखने पर सस्पेंड कर दिया गया है.
भोपाल:

मध्यप्रदेश पुलिस (MP Police) ने बड़े बाल एवं लंबी मूंछें रखने पर एक पुलिस कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है. मध्यप्रदेश के सहायक पुलिस महानिरीक्षक प्रशांत शर्मा ने शुक्रवार को कांस्टेबल के निलंबन का आदेश जारी किया. यह आदेश रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. दूसरी तरफ सस्पेंड किए गए कांस्टेबल ने कहा है कि ‘‘मैं निलंबन का सामना कर सकता हूं, लेकिन मूंछें नहीं कटवा सकता, क्योंकि यह मेरे आत्मसम्मान एवं स्वाभिमान से भी जुड़ी हैं.''

प्रशांत शर्मा मध्यप्रदेश सहकारी धोखाधड़ी एवं लोक सेवा गारंटी के सहायक पुलिस महानिरीक्षक हैं और भोपाल में पुलिस मुख्यालय में पदस्थ हैं. उन्होंने रविवार को ‘पीटीआई-भाषा' से बातचीत करते हुए इस निलंबन की पुष्टि भी की. उन्होंने कहा कि निलंबित किया गया कांस्टेबल राकेश राणा भोपाल में पुलिस के मोटर ट्रांसपोर्ट पूल (एमटी पूल) में पदस्थ हैं. वे सहकारी धोखाधड़ी एवं लोक सेवा गारंटी के विशेष पुलिस महानिदेशक के वाहन चालक के रूप में कार्यरत थे.

प्रशांत शर्मा ने बताया, ‘‘उसका (कांस्टेबल राकेश राणा ) हुलिया अत्यधिक खराब दिखाई दे रहा है. उसे अपन हुलिया ठीक करने के लिए बाल एवं मूंछ उचित ढंग से कटवाने के निर्देश दिए गए. लेकिन, उसने इस आदेश का पालन नहीं किया एवं बाल एवं मूंछ जस के तस रखने की हठ बनाए रखी.''

शर्मा ने कहा कि यह वर्दी नियमों के तहत अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है तथा इस कृत्य का अन्य कर्मचारियों पर विपरीत प्रभाव पड़ता है. उन्होंने कहा कि, ‘‘इसलिए राणा को सात जनवरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है.''

Advertisement

दूसरी तरफ, राकेश राणा ने कहा, ‘‘आज से पहले भी कई पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस जवानों ने मूंछें रखी हैं और देखने में भी आया है कि मूंछों में जवान बहुत अच्छे एवं स्मार्ट लगते हैं. मैं वर्दी में रहता हूं और पिछले एक साल से ड्यूटी कर रहा हूं, लेकिन तब किसी ने कोई सवाल नहीं उठाया.''

उन्होंने कहा, ‘‘मैं निलंबन का सामना कर सकता हूं, लेकिन मूंछें नहीं कटवा सकता, क्योंकि यह मेरे आत्मसम्मान एवं स्वाभिमान से भी जुड़ी हैं.''

Advertisement

पुलिस प्रशासन के आदेश के बाद उसकी सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना शुरू हो गई. एक यूजर ने ट्वीट किया कि जब यूपी के एडीजी बड़ी मूंछें रख सकते हैं तो कांस्टेबल क्यों नहीं?  

Advertisement

एक अन्य यूजर ने ट्वीट किया कि एयरफोर्स मूंछें रखने की इजाजत देती है, लेकिन मध्यप्रदेश पुलिस अपनी ड्यूटी के अलावा सलब कुछ करती है.   

Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका
Topics mentioned in this article