मैं एक्सिडेंटल PM नहीं, एक्सिडेंटल वित्त मंत्री भी था, जब मनमोहन ने सुनाया था नरसिम्हा राव वाला किस्सा

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने अपनी बात बेबाकी से कही थी. नरसिम्हा राव की सरकार में वित्त मंत्री बनने की कहानी बताते हुए उन्होंने कहा, ''जब वह मुझे वह वित्त मंत्री बनाना चाहते थे तब मैं रोजाना की तरह अपने ऑफिस यूजीसी में बैठा हुआ था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह सिर्फ भारत के एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर ही नहीं, थे, बल्कि देश के एक्सीडेंटल वित्त मंत्री भी थे. दरअसल, 2019 में  पुस्तक 'चेंजिंग इंडिया' के लॉन्च के बाद उन्होंने कहा कि 'मुझे देश के एक्सीडेंटल प्रधानमंत्री के रूप में जाना जाता है, लेकिन मुझे लगता है कि मैं एक एक्सीडेंटल वित्त मंत्री भी था.' पूर्व प्रधानमंत्री का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वीडियो देखें

इस इंटरव्यू में सुना जा सकता है कि कैसे पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने अपनी बात बेबाकी से कही थी. नरसिम्हा राव की सरकार में वित्त मंत्री बनने की कहानी बताते हुए उन्होंने कहा, ''जब वह मुझे वह वित्त मंत्री बनाना चाहते थे तब मैं रोजाना की तरह अपने ऑफिस यूजीसी में बैठा हुआ था. उन्होंने मुझे फोन किया और कहा कि आप कहां हो? मैंने जवाब दिया कि मैं अपने ऑफिस में बैठा हूं. तब उनका रिप्लाई आया, आपको मंत्री पद की शपथ लेनी है. पूर्व पीएम ने जवाब दिया कि तब मैंने गंभीरता से नहीं ली. (उनकी बातों को सुनने के बाद लोग हंसने लगे.)

उस इंटरव्यू में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना भी साधा था. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर मीडिया से बात न करने के आरोप लगाते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री के रूप में उन्हें प्रेस से बात करने में कभी डर नहीं लगा. मैं ऐसा प्रधानमंत्री नहीं था जो प्रेस से बात करने में डरता हो. मैं लगातार प्रेस से मिलता रहता था और हर विदेश यात्रा के बाद प्रेस कांफ्रेंस करता था.' 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh News: अवैध कब्जा करने वालों का पुलिस पर हमला | News Headquarter