नेशनल शूटर के संग कोच ने की अश्लील हरकत, जबरदस्ती होटल में ले जाने का लगाया आरोप, पीड़िता ने सुनाई आपबीती

पीड़िता का दिल्ली की डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में नेशनल मैच था. मैच के बाद कोच अंकुश भारद्वाज ने उसे मैच पर चर्चा करने के लिए सूरजकुंड स्थित होटल बुलाया. पहले कोच ने उसे लॉबी में बैठने को कहा, लेकिन बाद में बात करने का हवाला देकर अपने कमरे में ले गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सांकेतिक तस्वीर
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • नेशनल लेवल की 10 मीटर एयर पिस्टल शूटर ने कोच अंकुश भारद्वाज पर यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाया है.
  • आरोप है कि कोच ने मैच के बाद होटल के कमरे में पीड़िता के साथ अनुचित व्यवहार किया और धमकी दी थी.
  • पीड़िता ने बताया कि कोच ने मदद के बहाने उसे लेटने को कहा और जबरदस्ती की कोशिश की थी.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

​खेल जगत से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने सबको झकझोर कर रख दिया है. एक उभरती हुई नेशनल लेवल की 10-मीटर एयर पिस्टल शूटर ने भारतीय शूटिंग टीम के कोच अंकुश भारद्वाज पर गंभीर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि मैच के बाद 'एनालिसिस' के बहाने उसे होटल के कमरे में ले जाया गया, जहां कोच ने उसकी मर्यादा को ठेस पहुंचाई और किसी को बताने पर करियर तबाह करने की धमकी दी. मामला सामने आने के बाद कोच को सस्पेंड कर दिया गया है. 

घटना 16 दिसंबर की है. पीड़िता का दिल्ली की डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में नेशनल मैच था. मैच के बाद कोच अंकुश भारद्वाज ने उसे मैच पर चर्चा करने के लिए सूरजकुंड स्थित होटल बुलाया. पहले कोच ने उसे लॉबी में बैठने को कहा, लेकिन बाद में बात करने का हवाला देकर अपने कमरे में ले गया.

मदद के बहाने गलत काम करने की कोशिश

​पीड़िता के मुताबिक, चर्चा के दौरान जब उसने अपनी पीठ और कंधे के दर्द का जिक्र किया, तो कोच ने मदद के बहाने उसे लेटने को कहा. आरोप है कि इसके बाद कोच ने जबरदस्ती की और उसके साथ अश्लील हरकतें कीं. जब लड़की ने विरोध किया और चिल्लाई, तब जाकर कोच पीछे हटा.

यह भी पढ़ें- दिल्ली तुर्कमान गेट हिंसा मामले में अब तक क्या-क्या हुआ, हर एंगल से जांच में जुटी दिल्ली पुलिस, जानें- सभी बड़े अपडेट्स

​धमकी देकर चुप रहने को कहा

​पीड़िता ने बताया कि होटल से निकलते वक्त कोच ने उसे धमकी दी 'याद रखना, कुछ नहीं हुआ है. सामान्य व्यवहार करो, वरना मैं तुम्हारे परिवार और करियर को बर्बाद कर दूंगा.'

​डर और सदमे की वजह से पीड़िता कई दिनों तक चुप रही. उसने अपनी पढ़ाई और परीक्षाओं का बहाना बनाकर खुद को सबसे अलग कर लिया था. लेकिन जब वह दिसंबर के अंत में मोहाली में अपनी एक सहेली (जो खुद भी एक शूटर है) से मिली, तो पता चला कि अंकुश भारद्वाज ने उस लड़की के साथ भी इसी तरह की हरकतें की थीं. इसके बाद पीड़िता ने हिम्मत जुटाई और 4 जनवरी को अपनी मां को पूरी सच्चाई बताई.

Advertisement

लड़कियों के बेड पर लेट गया कोच

शिकायत में एक और घटना का जिक्र किया गया है. 10 दिसंबर को मोहाली में, जब शूटर लड़कियां एक Airbnb में ठहरी हुई थीं, तब कोच बिना बताए सुबह-सुबह उनके कमरे में घुस गया और उनके बेड पर लेट गया. इस घटना से भी लड़कियां काफी असहज और डरी हुई थीं.

यह भी पढ़ें- फैज ए इलाही मस्जिद वाले तुर्कमान गेट से अजमेरी गेट तक, दिल्ली से जुड़ा 7 किले और 52 दरवाजों वाले शहर का इतिहास

​अंकुश भारद्वाज शूटिंग की दुनिया का एक बड़ा नाम हैं. ​वे भारतीय शूटिंग टीम के कोच हैं. ​खुद कॉमनवेल्थ गेम्स के मेडलिस्ट रहे हैं. ​उनकी पत्नी अंजुम मौदगिल भी दो बार की ओलंपियन हैं. ​वे मोहाली में 'साल्वो शूटिंग रेंज' भी चलाते हैं.

Advertisement

पीड़िता ने की न्याय की मांग

​पीड़िता की मां ने प्रशासन से अपील की है कि होटल के CCTV फुटेज को तुरंत कब्जे में लिया जाए ताकि सबूतों से छेड़छाड़ न हो सके. परिवार का कहना है कि आरोपी काफी रसूखदार है, इसलिए उन्हें डर है कि वह जांच को प्रभावित कर सकता है.

Featured Video Of The Day
Shubhankar Mishra | America Vs Iran: 'सुप्रीम' खामेनेई झुकेंगे नहीं! | Donald Trump Vs Ali Khamenei