मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शनिवार को कहा कि उन्होंने शिवसेना को बचाने के लिए 2022 में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व के खिलाफ विद्रोह कर पार्टी को विभाजित किया था. पुणे जिले के राजगुरुनगर में 'शिव संकल्प' रैली में लोकसभा चुनाव के लिए उनके नेतृत्व वाले शिवसेना गुट के अभियान की शुरुआत करते हुए शिंदे ने यह बात कही.
शिंदे ने कहा, ''मैंने ईमानदारी के साथ और पार्टी को बचाने के इरादे से रुख तय किया.'' शिंदे के विद्रोह की वजह से उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की गठबंधन सरकार गिर गई थी, जिसके बाद वह भाजपा से गठबंधन कर मुख्यमंत्री बन गए थे.
ये भी पढे़ं:-
भोपाल के अवैध हॉस्टल से 26 लड़कियां लापता, जबरन धर्म परिवर्तन के प्रयासों का भी लगा आरोप
Featured Video Of The Day
Heer Express: Actress Divita Juneja और Director Umesh Shukla ने बताया क्या था सबसे बड़ा चैलेंज?