"मैं अमिताभ, धर्मेंद्र को जानता हूं, शाहरुख खान को नहीं जानता था" : असम के सीएम हिमंता बिस्‍व सरमा

सोमवार को प्रेस कॉन्‍फ्रेंस को संबोधित करते हुए असम के सीएम ने कहा, "शाहरुख ने अपना परिचय देते हुए  मुझे एक मैसेज भेजा था और कहा था कि वे मुझसे बात करना चाहते हैं. "

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
हिमंता बिस्‍व सरमा ने कहा, शाहरुख खान ने शनिवार शाम को उन्‍हें मैसेज भेजा था
नई दिल्‍ली:

बॉलीवुड एक्‍टर शाहरुख खान को फोन पर उनकी फिल्‍म 'पठान' के प्रदर्शन के दौरान राज्‍य में कोई अप्रिय घटना नहीं होने देने के आश्‍वासन देने संबंधी ट्वीट के एक दिन बाद असम के सीएम हिमंता बिस्‍व सरमा ने सोमवार को कहा कि बॉलीवुड स्‍टार ने मैसेज भेजकर उनसे फोन कॉल के लिए आग्रह किया था. सोमवार को प्रेस कॉन्‍फ्रेंस को संबोधित करते हुए असम के सीएम ने कहा, "शाहरुख ने अपना परिचय देते हुए  मुझे एक मैसेज भेजा था और कहा था कि वे मुझसे बात करना चाहते हैं. "

असम के सीएम ने कहा, " शनिवार शाम को 7:15 बजे मुझे शाहरुख खान का टेक्‍सट मैसेज आया. उन्‍होंने अपना परिचय दिया-मैं शाहरुख खान हूं, आपसे बात करना चाहता हूं. उस समय मेरे पास समय नहीं था. मैंने उन्‍हें वापस टेक्‍सट मैसेज किया और रात दो बजे फोन किया. उन्होंने मुझे अपना परिचय दिया, मुझे नहीं पता था कि वह कौन थे? मैं अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र को जानता हूं, मैंने 2001 के बाद ज्‍यादा फिल्‍में नहीं देखी हैं.  बाद में रात दो बजे हमारी बात हुई. मैंने उसने कहा कि कोई गड़बड़ी नहीं होगी.  " 

रविवार को असम के सीएम सरमा ने कहा था कि बॉलीवुड स्‍टार शाहरुख खान से देर रात उनकी हुई. फिल्म 'पठान' के रिलीज के खिलाफ गुवाहाटी में एक दक्षिणपंथी संगठन के विरोध प्रदर्शन की खबरों पर उन्‍होंने चिंता जताई थी. सरमा ने एक ट्वीट में कहा था, ""बॉलीवुड एक्‍टर @iamsrk ने मुझे फोन किया और हमने आज सुबह 2 बजे बात की. उन्होंने अपनी फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान गुवाहाटी में एक घटना के बारे में चिंता जताई. मैंने उन्हें आश्वासन दिया कि कानून और व्यवस्था बनाए रखना राज्य सरकार का कर्तव्य है. हम सुनिश्चित करेंगे कि कोई अप्रिय घटना न हो."मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, "बॉलीवुड एक्‍टर @iamsrk ने मुझे फोन किया और हमने आज सुबह 2 बजे बात की. उन्होंने अपनी फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान गुवाहाटी में एक घटना के बारे में चिंता व्यक्त की. मैंने उन्हें आश्वासन दिया कि कानून और व्यवस्था बनाए रखना राज्य सरकार का कर्तव्य है. हम पूछताछ करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि ऐसी कोई अप्रिय घटना न हो."

ये भी पढ़ें-

Featured Video Of The Day
Egypt में ही क्यों हुई Gaza Peace Deal? Qatar का पत्ता कैसे कटा? जानें Inside Story! | Israel Hamas
Topics mentioned in this article