"मैंने अपनी पत्नी को मार दिया..": एक शख्स ने दिल्ली पुलिस को फोन कर बताया

प्राथमिक जांच में पता चला है कि परिवार आर्थिक तंगी का सामना कर रहा था और अर्चना ने विभिन्न स्रोतों से अच्छी खासी रकम उधार ली थी. रविवार को दंपति में कहासुनी हुई, इस दौरान योगेश ने अर्चना का गला दबा दिया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
शख्स ने फोन कर दिल्ली पुलिस को अपनी पत्नी की हत्या की जानकारी दी.
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस को मंगलवार सुबह एक शख्स का फोन आया. उसने कॉल पर बताया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है. पुलिस को पहले तो विश्वास नहीं हुआ. लेकिन जब पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो फर्श पर एक महिला पड़ी हुई मिली. उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.

दिल्ली के हर्ष विहार में पुलिस को सुबह 8 बजकर 10 मिनट पर ये फोन आया था. घंटी बजी तो पुलिस को भी उम्मीद नहीं थी कि कोई शख्स फोन करके अपनी पत्नी की हत्या की जानकारी देगा.

युवक योगेश कुमार ने पुलिस को ये फोन किया था. सुशीला गार्डन स्थित उनके घर पहुंचने पर पुलिस को उसकी पत्नी अर्चना बेहोशी की हालत में फर्श पर पड़ी मिली. दिल्ली पुलिस ने 35 वर्षीय योगेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.

प्राथमिक जांच में पता चला है कि परिवार आर्थिक तंगी का सामना कर रहा था और अर्चना ने विभिन्न स्रोतों से अच्छी खासी रकम उधार ली थी. रविवार को दंपति में कहासुनी हुई, इस दौरान योगेश ने अर्चना का गला दबा दिया.

Featured Video Of The Day
Nepal की हिंसा पर क्यों रो पड़ीं Kolkata की Sex Workers? | Latest News | Breaking News | Top News
Topics mentioned in this article