'मुझे नहीं लगता केंद्र सरकार इस साल जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराएगी' : कांग्रेस नेता भक्त चरण दास

कांग्रेस के पूर्व सांसद भक्त चरण दास ने कहा कि सरकार को जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराकर लोकतंत्र, लोगों की भावना और उच्चतम न्यायालय के निर्देश का सम्मान करना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
जम्मू:

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद भक्त चरण दास ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें नहीं लगता कि भाजपा की अगुवाई वाली केंद्र सरकार इस साल सितंबर से पहले जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव करायेगी. हालांकि, उन्होंने कहा कि सरकार को केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव कराकर लोकतंत्र, लोगों की भावना और उच्चतम न्यायालय के निर्देश का सम्मान करना चाहिए.

लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवारों की सिफारिश करने के लिए क्लस्टर-4 स्क्रीनिंग कमेटी के प्रमुख दास यहां 26 सदस्यीय जम्मू-कश्मीर प्रदेश चुनाव समिति के साथ बैठक से पहले पत्रकारों से बात कर रहे थे.

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘(प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी के नेतृत्व वाली सरकार को लोकतंत्र, जम्मू-कश्मीर के लोगों की आकांक्षाओं और उच्चतम न्यायालय (जिसने सितंबर के अंत से पहले विधानसभा चुनाव कराने का निर्देश दिया था) का सम्मान करना चाहिए. अगर सरकार चाहे तो चुनाव हो सकता है, लेकिन मुझे ऐसा होता नहीं दिख रहा है. उन्होंने कई जगह पर लोकतंत्र का सम्मान नहीं किया है. लेकिन यह अच्छा होगा अगर वे यहां विधानसभा चुनाव करायें.''

वह केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों के बारे में एक सवाल का जवाब दे रहे थे.

पिछले महीने, कांग्रेस ने लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी उम्मीदवारों की सिफारिश करने के लिए पांच स्क्रीनिंग समितियों की घोषणा की. पार्टी ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पांच समूहों में बांटा है.

उन्होंने कहा, ‘‘क्लस्टर-4 स्क्रीनिंग कमेटी लगभग पूरे उत्तर भारत को कवर कर रही है. हमने प्रदेश कांग्रेस के साथ पहले दौर की बातचीत की और आज हम कुछ तकनीकी बातों पर चर्चा करेंगे जैसे कि अगला लोकसभा चुनाव कैसे लड़ा जाए और गठबंधन सहयोगियों के बारे में. हम अपनी रिपोर्ट उस पांच सदस्यीय स्क्रीनिंग कमेटी को सौंपेंगे जो इस उद्देश्य के लिए गठित की गई है.''

कांग्रेस नेता ने कहा कि किसी भी भ्रम को दूर करने के लिए गठबंधन सहयोगियों के साथ बातचीत जारी है. ‘‘हम निर्णय लेने वाली समिति नहीं हैं। वह हमारा कार्य क्षेत्र नहीं है. हम तकनीकी कार्य के पक्ष में हैं, जबकि राजनीतिक बातचीत और उम्मीदवारों को अंतिम रूप देने का काम (गठबंधन सहयोगियों के साथ) एक अलग समिति द्वारा किया जाएगा.''

हालांकि, दास ने कहा कि ‘इंडिया' गठबंधन जम्मू-कश्मीर और देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और ''हमारी राय के अनुसार, गठबंधन के सभी सहयोगियों को एक साथ आगे बढ़ना चाहिए''

Advertisement
Featured Video Of The Day
CM Yogi Ganga Snan : महाकुंभ में योगी के इस फैसले का बड़ा असर | Paryagraj | Mahakumbh 2025