'मैं किसी पार्टी से नहीं हूं लेकिन राष्ट्रवादियों के लिए प्रचार करूंगी' : मथुरा में बोलीं कंगना रनौत

यह पूछे जाने पर कि, क्या वह 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए प्रचार करेंगी? इस पर कंगना ने कहा, "मैं किसी पार्टी से नहीं हूं, जो राष्ट्रवादी हैं, मैं उनके लिए प्रचार करूंगी."

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
कंगना रनौत ने श्रीकृष्ण जन्मस्थान का दौरा करने के बाद पत्रकारों से बात की. (फाइल फोटो)
मथुरा:

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने शनिवार को कहा कि वह किसी भी पार्टी से संबंध नहीं रखती हैं. लेकिन वो राष्ट्रवादियों के लिए प्रचार करेंगी. वह श्रीकृष्ण जन्मस्थान का दौरा करने के बाद पत्रकारों से बात कर रही थीं. यह पूछे जाने पर कि, क्या वह 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए प्रचार करेंगी? इस पर कंगना ने कहा, "मैं किसी पार्टी से नहीं हूं, जो राष्ट्रवादी हैं, मैं उनके लिए प्रचार करूंगी." कंगना ने यह भी कहा कि उन्हें उम्मीद है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मथुरा स्थित भगवान श्रीकृष्ण के ‘मूल जन्म स्थान' का लोगों को दर्शन कराएंगे. अभिनेत्री ने दावा किया कि जिस स्थान पर भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था, उस स्थान पर एक ईदगाह है.

उन्होंने कहा कि वह पहली बार मथुरा- वृंदावन आई हैं और वह कृष्ण की भक्त हैं. कंगना ने कहा, ‘‘मुझे मक्खन का प्रसाद मिला है. ठाकुर जी के दर्शन करके बहुत अच्छा लगा.'' मथुरा के कृष्ण जन्मस्थान मंदिर में दर्शन करने के बाद कंगना ने कहा, ‘‘भगवान के दर्शन किए. वहां जेल है. बताया जा रहा है कि ऐसी छह जेल और हैं, जो ईदगाह के नीचे हैं. अभी तो वह बंद है. उम्मीद है कि (मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ) योगी जी वहां भी दर्शन कराएंगे.''

उनकी बातों से लोगों के आहत होने के सवाल पर कंगना ने कहा, ‘‘मेरी बातें उन्हीं को बुरी लगती हैं जिनके दिल में चोर है. लेकिन जो लोग सच्चे हैं, बहादुर हैं, देशभक्त हैं, राष्ट्र के बारे में बात करते हैं, उन लोगों को मेरी सारी बातें सही लगेंगी. कुछ भी गलत नहीं लगेगा.''

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Sambhal Violence की फाइलें फिर खुलीं, 1978 के दंगे से जुड़ी सच्चाई सामने आ सकती है! | Hamaara Bharat