गोल्डी बराड़ का भाई बोल रहा हूं... बदमाश ने गैंगस्टर का नकली भाई बन मांगी फिरौती, पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपी की पहचान फरीदकोट के बरगारी निवासी लवजीत के रूप में हुई है. आरोपी ने शिकायतकर्ता और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी थी. पुलिस ने इस मामले में सोहाना थाने में एफआईआर दर्ज की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ​​ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक 24 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो विदेशी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का भाई बनकर एक स्थानीय ऑटोमोबाइल शोरूम के मालिक से पैसे ऐंठने की कोशिश कर रहा था. डीजीपी पंजाब पुलिस ने एक्स पर पोस्ट कर इस मामले की जानकारी दी. पोस्ट में बताया कि कैसे आरोपी ने गोल्डी बराड़ का भाई होने का दावा कर एक व्यापारी से 1 करोड़ की रंगदारी मांगी. आरोपी की पहचान फरीदकोट के बरगारी निवासी लवजीत के रूप में हुई है. आरोपी ने शिकायतकर्ता और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी थी. पुलिस ने इस मामले में सोहाना थाने में एफआईआर दर्ज की है.

प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी ने पुलिस की नजर से बचने के लिए अपनी पहचान छिपाने और जबरन वसूली के लिए कॉल करने के लिए वर्चुअल नंबर और सोशल मीडिया एप्लीकेशन का इस्तेमाल किया.

Advertisement

पुलिस के अनुसार हाल ही में कई मामलों में देखा गया कि अज्ञात अपराधी, जिनका गैंगस्टरों से कोई वास्तविक संबंध नहीं होता है, वो ऐसे झूठे दावों के ज़रिए लोगों के डर का फ़ायदा उठा रहे हैं. पुलिस ने लोगों से अपील की कि जब भी जबरन वसूली के लिए कॉल आए तो तुरंत पुलिस को सूचित करें ताकि कानून अपना काम कर सके.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Ceasefire: PM आवास पर सेना प्रमुखों और NSA के साथ अहम बैठक जारी | Breaking News
Topics mentioned in this article