दिल्ली के सीमापुरी से पाखंडी बाबा गिरफ्तार,  नशीला प्रदार्थ देकर करता था शारीरिक शोषण 

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को मंगलपुरी थाने में एक महिला ने अपनी बेटी के साथ बलात्कार (Rape) की शिकायत दर्ज करवाई.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
 पुलिस ने तांत्रिक के खिलाफ आईपीसी की धारा 354/376/328 के तरहत मामला दर्ज कर लिया है.
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को मंगलपुरी थाने में एक महिला ने अपनी बेटी के साथ बलात्कार (Rape) की शिकायत दर्ज करवाई. शिकायत में महिला ने बताया कि 2 जनवरी को उनकी बेटी घर आई उसकी हालत ठीक नही उसकी बहन ने बताया कि उसको नशीला प्रदार्थ देकर उसके साथ शारीरिक शोषण किया है.  पुलिस की जांच में पीड़िता की माँ ने बताया कि वो यामीन नाम के एक तांत्रिक के संपर्क में थी और उसी ने मेरी बेटी को अपने जादू में फंसा कर उसके साथ इस अपराध को अंजाम दिया है.

एक वॉट्सऐप स्टेटस को लेकर बेटी की सहेली के परिवार वालों ने की महिला की पिटाई, मौत

शिकायतकर्ता से जानकारी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने यामीन की तलाश में कई जगह रेड डाली और आज सुबह आरोपी तांत्रिक को दिल्ली के सीमापुरी से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि यामीन मूलतः उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाला है और वो पिछले कुछ वक्त से तांत्रिक का काम कर परेशान लोगों को अपने झांसे में लेता था. 

मीम्स बनाने से लेकर इंस्टाग्राम रील के उपयोग तक...लोगों से जुड़ने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रही दिल्ली पुलिस

Advertisement

इस युवती के साथ बलात्कार की घटना को उसने ही अंजाम दिया है पुलिस ने इस मामले में तांत्रिक यामीन के खिलाफ आईपीसी (IPC) की धारा 354/376/328 के तरहत मामला दर्ज कर गिराफ्तार किया है.

Advertisement

30 साल पहले हुआ था यौन शोषण, पीड़ितों को अब भी न्‍याय का इंतजार

Featured Video Of The Day
Mohammed Shami Roza Controversy: मैच में Energy Drink पीने पर बवाल, मौलाना चाँद मियां ने दिया बयान
Topics mentioned in this article