हैदराबाद : किशोर ने पिल्ले को पेड़ से लटकाया, फिर चौथी मंजिल के फेंक कर ले ली जान

पुलिस ने कहा कि किशोर की काउंसलिंग की गई है. हालांकि, वर्तमान में मादक पदार्थ विभाग द्वारा ड्रग्स के सेवन की जांच की जा रही है. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
चौथी मंजिल से फेंके जाने से पहले की तस्वीर.
हैदराबाद:

हैदराबाद के कट्टेदान इलाके से जानवरों के प्रति क्रूरता का वीडियो सामने आया है. वीडियो में एक अज्ञात किशोर कुत्ते के बच्चे को रस्सी से पेड़ पर लटकाता दिख रहा है. वहीं, दूसरे वीडियो में वो पिल्ले को चौथी मंजिल से फेंकता नजर आ रहा है. 

एक वीडियो में, एक पिल्ले को उसके गले में रस्सी से बंधा हुआ और बाद में एक पेड़ पर लटका हुआ देखा जा सकता है. वहीं, दूसरे वायरल वीडियो में दूसरे वीडियो में, किशोर पिल्ले का चेहरा दिखाता है, उसे चौथी मंजिल के किनारे पर ले जाता है और हवा में उछाल देता है. बाद में वह जमीन पर मरकर पड़े पिल्ले का वीडियो भी बनाता है. 

इस घटना की सूचना दो गैर-लाभकारी संस्थाओं, स्ट्रे फाउंडेशन फॉर एनिमल्स और सिटीजन फॉर एनिमल फाउंडेशन को दी गई, जिसके बाद संस्थापकों अदुलापुरम गौतम और पृथ्वी तेजा ने इस घटना की सूचना मैलारदेवपल्ली में पुलिस को दी. 

पृथ्वी और अदुलापुरम ने कहा कि किशोर ने ड्रग्स का सेवन किया और उनका मानना ​​है कि नशे में आकर उसने पिल्लों को बेरहमी से मार डाला. एनडीटीवी ने किशोर के सोशल मीडिया अकाउंट को भी एक्सेस किया जहां उसने न केवल कुत्तों के वीडियो पोस्ट किए, बल्कि सिरिंज और ड्रग्स के भी पोस्ट किए हैं. 

पूरे मामले प्राथमिकी दर्ज की गई है. उसे पांच साल तक के लिए जेल जाना पड़ सकता है. मैलारदेवपल्ली सर्किल इंस्पेक्टर पी मधु ने कहा, "किशोर की पहचान 19 वर्षीय के रूप में की गई है. उसे गिरफ्तार नहीं किया जा सका क्योंकि वह एक मनोरोग रोगी है."

पुलिस ने कहा कि किशोर की काउंसलिंग की गई है. हालांकि, वर्तमान में मादक पदार्थ विभाग द्वारा ड्रग्स के सेवन की जांच की जा रही है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें -
-- सीबीआई, ईडी और आयकर विभागों का ‘त्रिशूल' के रूप में उपयोग कर रहा है केन्द्र : वृंदा कारात
-- इंदिरा गांधी के आलोचक भी देशभक्ति और गरीबों से हमदर्दी की उनकी प्रतिबद्धता को स्वीकारते हैं: सोनिया

Featured Video Of The Day
Top News | Kolkata Rape Case: पीड़िता ने गिड़गिड़ाकर मांगा इन्हेलर.. Court में बड़े खुलासे | Monojit
Topics mentioned in this article