शादी, तकरार और हत्या, पत्नी की लाश के टुकड़े कर प्रेशर कुकर में डाला और फिर... जानें आगे क्या हुआ

Hyderabad Crime: साल 2023 में मुंबई के पास मीरा रोड में भी महिला की हत्या कर उसके टुकड़े करने और फिर उनको मिक्सी में पीसकर प्रेशर कुकर में पकाने का मामला सामने आया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
हैदराबाद में शख्स पर पत्नी की हत्या का आरोप.
हैदराबाद:

 हत्या कर लाश के टुकड़े कर देने की घटनाएं जैसे आम होने लगी हैं. श्रद्धा मर्डर केस के बाद से इस तरह की कई घटनाएं अब तक सामने आ चुकी हैं, जब महिला की हत्या कर उसकी लाश के टुकड़े कर दिए गए हों. अब एक बार फिर ऐसा मामला देखने को मिला है. हैदराबाद में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. एक पूर्व सैनिक पर पत्नी की हत्या (Hyderabad Wife Murder) का आरोप लगा है.

इतना ही नहीं उस पर आरोप है कि उसने पत्नी के शरीर के छोटे-छोटे टुकड़े (Dead Body Chopped) किए और उनको ठिकाने लगाने के लिए इन टुकड़ों को प्रेशर कुकर में डालकर पका दिया. आरोपी ने लाश के टुकड़ों के पकाने के बाद  मीरपेट झील में फेंक दिया. कहा जा रहा है कि उसने ये सब इसलिए किया ताकि मृत शरीर को ठिकाने लगाना आसान हो और किसी को उस पर शक भी न हो. हालांकि पुलिस इन आरोपों की जांच कर रही है. 

पुलिस ने खोज निकाला सैफ पर हमले में इस्‍तेमाल चाकू का तीसरा टुकड़ा, अब तक के बड़े अपडेट

पत्नी की लाश के टुकड़े कर पकाने का आरोप

मृतक महिला का नाम वेंकट माधवी है. परिवार का कहना है कि वह 16 जनवरी को लापता हो गई थी, जिसके बाद उसका कुछ पता नहीं चल सका. जानकारी के मुताबिक, दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते रहे थे. आरोपी डीआरडीओ में सुरक्षा गार्ड के तौर पर काम करता है. इस कपल के दो बच्चे भी हैं.  

मुंबई में लाश को मिक्सी में पीसने की घटना

इसी तरह की एक घटना साल 2023 में मुंबई के पास मीरा रोड से भी सामने आई थी. वहां पर एक शख्स ने अपनी लिव-इन पार्टनर  को पहले बेरहमी से मारा और फिर उसके शव के टुकड़े कर दिए थे. जानकारी के मुताबिक लाश को ठिकाने लगाने के लिए कटर मशीन से लाश के टुकड़े किए गए थे और फिर इन टुकड़ों को मिक्सर ग्राइंडर में पीस कर प्रेशर कुकर में पका दिया था. यह घटना दिल दहला देने वाली थी.

लाश के टुकड़ों को प्रेशर कुकर में उबाला

अब इसी तरह की घटना एक बार फिर से हैदराबाद से सामने आई है. यहां पर एक शख्स पर अपनी पत्नी की हत्या कर उसके शव के टुकड़े कर प्रेशर कुकर में उबालने का आरोप है. पुलिस इन आरोपों की जांच कर रही है और सच्चाई का पता लगाने की कोशिश में जुटी हुई है.
 

Featured Video Of The Day
'अच्छे इरादों के साथ काम करने की दी गई थी मंजूरी', USAID फंडिंग विवाद पर क्या-कुछ बोले S Jaishankar