हैदराबाद : गणपति के प्रति गजब की आस्‍था! प्रसाद के लड्डू के लिए श्रद्धालुओं ने दिए 61 लाख रुपये...

मराकाठा श्री लक्ष्मी गणपति उत्सव पंडाल में गणेश लड्डू लगभग 46 लाख और बालापुर में गणेश लड्डू 24.60 लाख रुपये में बिके.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
प्रसाद के लड्डू के लिए श्रद्धालुओं ने दिए 61 लाख रुपये...
हैदराबाद:

हैदराबाद में इस बार गणेशोत्सव की धूम रही. भक्तों ने पूरी आस्था के साथ भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की. हालांकि, इन सबके बीच, भगवान गणेश को प्रसाद में चढ़ाए जाने वाले लड्डू अपनी कीमतों को लेकर बड़ी चर्चा में रहे. दरअसल, हैदराबाद में इन लड्डुओं की नीलामी की परंपरा है. इसी नीलामी के दौरान शहर के रिचमंड विला सन सिटी में 10-12 किलोग्राम के लड्डू ने नीलामी में 60.8 लाख रुपये प्राप्त किए. 

वहीं, मराकाठा श्री लक्ष्मी गणपति उत्सव पंडाल में गणेश लड्डू लगभग 46 लाख और बालापुर में गणेश लड्डू 24.60 लाख रुपये में बिके. दरअसल, यह सब 1994 में बालापुर पंडाल में शुरू हुआ था, जब स्थानीय किसान कोलन मोहन रेड्डी ने लड्डू के लिए 450 रुपये की बोली लगाई थी. स्थानीय निवासियों का मानना ​​है कि गणेश लड्डू सौभाग्य, स्वास्थ्य और समृद्धि लाते हैं. 

एनडीटीवी से बात करते हुए रिचमंड विला सन सिटी के निवासी डॉ साजी डिसूजा ने कहा कि लोग लड्डू खरीदने के लिए एकत्र हुए थे. गणेश उत्सव हम सभी के लिए मानवता का जश्न मनाने का एक अच्छा अवसर है.. 

यहां के निवासियों ने पांच साल पहले गणेश लड्डू के लिए 25,000 रुपये का भुगतान करके नीलामी की परंपरा शुरू की थी. 

मराकाठा श्री लक्ष्मी गणपति उत्सव पंडाल के लड्डू की नीलामी  45,99,999 रुपये में की गई थी. यह तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में एक लड्डू के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत बोली थी. इस साल बालापुर के लड्डू को वी लक्ष्मा रेड्डी ने 24.60 लाख रुपये में खरीदा था. उत्सव का आयोजन करने वाली समिति के एक सदस्य ने कहा कि "नीलामी के पैसे का इस्तेमाल बालापुर में मंदिरों के विकास के लिए किया जाएगा. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
चीनी हमले के दौरान जिस Rifleman ने दिखाया था 1962 में शौर्य, जसवंतगढ़ से सुनिए उनकी कहानी
Topics mentioned in this article