हैदराबाद के एक व्यस्त चौराहे पर दो कारों के बीच दुर्घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. वीडियो में एक तेज रफ्तार ब्लैक कलर की किया करेंस और व्हाइट कलर की टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के बीच टक्कर हो गई. किया केरेंसी अपनी तेज रफ्तार में रेड लाइट को पार करने की कोशिश कर रही थी. इस टक्कर के बाद किया केरेंसी असंतुलित होकर एक के बाद एक कई बार पलटती है. यह हादसा गुरुवार को सिकंदराबाद क्लब के पास हुआ.
इस दुर्घटना की 41 सेकंड की एक क्लिप सामने आई है. इसमें नजर आता है कि किया केरेंसी ट्रैफिक लाइट पर तेज रफ्तार से दौड़ती नजर आती है, जब यह रेड लाइन को पार करने की कोशिश कर रही थी, उसी वक्त इनोवा से टकरा जाती है. जिससे किया नियंत्रण खो देती है और फिर कई बार पलट जाती है.
दुर्घटना के बाद मदद के लिए लोग दौड़ते नजर आए
ट्रैफिक पुलिस एक कांस्टेबल और स्थानीय लोग कार में फंसे लोगों की मदद के लिए दौड़ते नजर आते हैं. कार में मौजूद लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाता है.
ड्राइवर और यात्री को मामूली चोटें आईं और उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया.
ये भी पढ़ें :
* चंद्रबाबू नायडू: चुनावी हार, गिरफ्तारी से लेकर आंध्र प्रदेश में नया अध्याय शुरू करने तक का सफर
* Telangana Election Results: तेलंगाना की हैदराबाद सीट से 5वीं बार जीते असदुद्दीन ओवैसी, BJP के माधवी लता को हराया
* अचानक पहाड़ से नीचे गिरी कार, ड्राइवर का हाल देख कांप उठेगा कलेजा, कमजोर दिल वाले न देखें VIDEO














