हैदराबाद : 2 साल की बच्ची पर आवारा कुत्तों ने किया हमला, मौत

बच्चे को बचा लिया गया और स्थानीय अस्पताल ले जाया गया था. हालांकि, गंभीर रूप से घायल होने के कारण उसे अन्य सरकारी अस्पताल में रेफर कर दिया गया था, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

हैदराबाद के पास गायत्री नगर में एक निर्माणाधीन अपार्टमेंट बिल्डिंग के बाहर खेल रही ढाई साल की बच्ची को आवारा कुत्तों ने नोच-नोच कर मार डाला. पुलिस के अनुसार, पीड़िता और उसकी बहन पर दो कुत्तों ने तब हमला किया जब वे निर्माण स्थल पर खेल रहे थे, जहां बच्चों के पिता काम कर रहे थे. बता दें कि वो छत्तीसगढ़ के मूल निवासी हैं. यह घटना 12 अप्रैल की है. 

बच्चे को बचा लिया गया और स्थानीय अस्पताल ले जाया गया था. हालांकि, गंभीर रूप से घायल होने के कारण उसे अन्य सरकारी अस्पताल में रेफर कर दिया गया था, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है.

इसी तरह की एक अन्य दुखद घटना में, इस साल फरवरी में शमशाबाद में एक साल के बच्चे को आवारा कुत्तों के झुंड ने उस समय मार डाला जब बच्चे के पिता और परिवार के अन्य सदस्य अपनी झोपड़ी में सो रहे थे.

Featured Video Of The Day
Kashmir Files, Kerala Story, Emergency रिलीज हुईं तो मेरी फिल्म क्यों नहीं: Panjab '95 के डायरेक्टर
Topics mentioned in this article