- रूसी महिला नीना कुटीना अपनी दो बेटियों के साथ 11 जुलाई को कर्नाटक के गोकर्ण में रामातीर्थ पहाड़ी पर बनी एक प्राकृतिक गुफा में मिली थीं.
- नीना के पति ने बताया कि उनकी मुलाकात आठ साल पहले गोवा में हुई थी. काफी समय वह साथ में रहे, फिर नीना बिना बताए गोवा छोड़कर चली गई थीं.
- गोल्डस्टीन ने दावा किया कि जब उन्हें नीना और बेटियों के गोकर्ण में रहने का पता चला तो वह मिलने गए, लेकिन नीना ने ज्यादा देर मिलने नहीं दिया.
कर्नाटक के गोकर्ण इलाके की एक गुफा में अपनी दो बेटियों के साथ रहते हुई मिली रूसी महिला के मामले में नया ट्विस्ट आ गया है. रूसी महिला नीना कुटीना के पति द्रोहर गोल्डस्टीन ने दावा किया है कि वह उसे बिना बताए गोवा छोड़कर चली गई थी.
8 साल पहले गोवा में हुई थी मुलाकात
इजराइल निवासी द्रोहर गोल्डस्टीन ने एनडीटीवी को बताया नीना कुटीना से उनकी मुलाकात करीब आठ साल पहले गोवा में हुई थी. मुलाकात से बात प्यार में बदल गई. हम दोनों ने भारत में सात महीने एक साथ बिताए. उसके बाद यूक्रेन में भी कुछ समय साथ में गुजारा. गोल्डस्टीन ने बताया कि वह पिछले चार साल से अपनी बेटियों- प्रेमा और एमा से मिलने के लिए आते रहते हैं. प्रेमा 6 साल की है और एमा की उम्र 5 साल है.
हर महीने नीना को पैसे भेजते थे गोल्डस्टीन
गोल्डस्टीन ने खुलासा किया कि कुछ महीने पहले नीना उन्हें बताए बिना गोवा छोड़कर चली गई थी. उसके बाद से उनके बारे में कोई जानकारी नहीं थी. उन्हें नहीं पता कि वो कहां हैं. उन्होंने बताया कि उन्होंने गुमशुदगी की शिकायत भी दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया कि वह हर महीने नीना को अच्छी खासी रकम भेजते रहे हैं. उनके पास वह सब कुछ है, जिसकी उन्हें जरूरत है.
'बेटियों से ज्यादा देर नहीं मिलने दिया'
गोल्डस्टीन ने बताया कि उन्हें पता चला कि नीना अपनी बेटियों के साथ गोकर्ण में रह रही हैं. इसके बाद वह नीना और अपनी बेटियों से मिलने वहां गया. मैं देखना चाहता था कि अब वो कैसी हैं. लेकिन नीना ने मुझे उनके साथ ज्यादा समय नहीं बिताने दिया. बस थोड़ा वक्त ही दिया. यह काफी मुश्किल था.
बेटियों को अपने साथ रखना चाहते हैं गोल्डस्टीन
उन्होंने कहा कि वह अपनी बेटियों के साथ रहना चाहते हैं. वह उनकी जॉइंट कस्टडी चाहते हैं. उन्होंने कहा कि वह अपनी बेटियों को रूस भेजने से रोकने का हरसंभव प्रयास करेंगे. अगर उन्हें रूस भेज दिया गया तो मेरे लिए काफी मुश्किल हो जाएगा.
गोकर्ण की गुफा में बच्चों के साथ मिली थीं नीना
बता दें कि 11 जुलाई को नीना और उनकी दो बेटियां गोकर्ण में रामातीर्थ पहाड़ी पर बनी एक प्राकृतिक गुफा में रहते हुए मिली थीं. पुलिसकर्मियों को गश्त के दौरान उनका पता चला था. पूछताछ में 40 वर्षीय नीना ने दावा किया कि वह आध्यात्मिक शांति की तलाश में गोवा से गोकर्ण आई थीं. वह शहरों की भागदौड़ वाली जिंदगी से दूर ध्यान और प्रार्थना में लीन रहने के लिए गुफा में रहना चाहती थीं.
पुलिस की जांच से पता चला है कि नीना बिजनेस वीजा पर भारत आई थीं. उनका वीजा अप्रैल 2017 तक ही वैध था. गोवा के फॉरेनर्स रीजनल रजिस्ट्रेशन ऑफिस (FRRO) ने अप्रैल 2018 में उन्हें एग्जिट परमिट जारी किया था. नीना बाद में नेपाल चली गई थीं. लेकिन सितंबर 2018 में फिर से भारत में आ गईं. उन्होंने इसकी इजाजत भी नहीं ली थी.