रूसी महिला नीना कुटीना अपनी दो बेटियों के साथ 11 जुलाई को कर्नाटक के गोकर्ण में रामातीर्थ पहाड़ी पर बनी एक प्राकृतिक गुफा में मिली थीं. नीना के पति ने बताया कि उनकी मुलाकात आठ साल पहले गोवा में हुई थी. काफी समय वह साथ में रहे, फिर नीना बिना बताए गोवा छोड़कर चली गई थीं. गोल्डस्टीन ने दावा किया कि जब उन्हें नीना और बेटियों के गोकर्ण में रहने का पता चला तो वह मिलने गए, लेकिन नीना ने ज्यादा देर मिलने नहीं दिया.